पत्नी गौरी खान को शाहरुख की इस फिल्म से है सख्त नफरत: कहा उनकी ऐसी खराब फिल्में नहीं देखी

अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान बॉलीवुड में एक ऐसी जोड़ी है जो बेहद लंबे समय से एक दूसरे के साथ है. इनकी शादी में खास बात यह भी है कि गौरी खान से शादी करने के लंबे समय बाद शाहरुख खान को असल पहचान मिल पायी और उन्होंने कामयाबी के शिखर को छुआ लेकिन इसके बावजूद भी दोनों पति-पत्नी में प्यार बरकरार रहा.

गौरी खान और शाहरूख खान ने साल 1991 में एक दूसरे से शादी की थी इसमें कोई दो राय नहीं है कि उस वक्त तक शाहरुख खान बॉलीवुड में कोई बड़ा चेहरा नहीं थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने कई शानदार ब्लॉक ब्लास्टर और सुपरहिट फिल्में दी थी.

अपने शादीशुदा जीवन में शाहरुख खान और गौरी खान तीन बड़े बच्चों के माता-पिता हैं जिनके नाम आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान है. आज हम शाहरुख खान और गौरी खान से जुड़े एक किस्से के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिसके बारे में काफी समय पहले गौरी खान ने खुद बताया था.

जब गौरी खान आई थी कॉफी बाद किरण के पहले सीजन में

आपको बता दें कि गौरी साल 2005 में कॉफी विद करण के पहले सीजन में बतौर गेस्ट आई थी. इस शो के दौरान जब गौरी से शाहरुख की एक फिल्म का नाम पूछा गया जिससे वह न’फरत करती है तो उन्होंने बताया कि उन्हें साल 2002 की फिल्म शक्ति: द पावर बिल्कुल पसंद नहीं है.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं शाहरुख की आलोचना कर सकती हूं. लेकिन मेरा मतलब यह है कि अगर उनकी कोई फिल्म खराब है तो उसकी तारीफ की जरूरत बिल्कुल नहीं है. अगर यह बुरा है तो उन्हें स्वीकार तो करना पड़ेगा. गोली खाने आगे यह भी कहा कि एक दर्शक के रूप में मुझे ऐसा लगता है कि उसने ओवरएक्ट किया है तो मुझे कहना चाहिए.

जिसके बाद करण ने गौरी खान को शाहरुख की कुछ खराब फिल्मों के नाम बताने को कहा लेकिन गौरी ने जवाब दिया कि नहीं, उनकी कई फिल्में अच्छी रही है और मैं उनकी बहुत ही खराब फिल्में देखती ही नहीं हूं. मुझे याद नहीं है. करण से शाहरुख की फिल्म शक्ति के बारे में दुबारा जिक्र किया तो गौरी ने कहा कि हां यह पूरी तरह से असहनीय थी और इसमें शाहरुख की परफॉर्मेंस काफी खराब थी.

आपको बता दें कि शक्ति द पावर साल 2002 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म एक तेलुगू फिल्म अंतपुरम की रीमेक फिल्म थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा करिश्मा कपूर, नाना पाटेकर और संजय कपूर लीड रोल में थे.