फिल्म गजनी में ‘धर्मात्मा’ का रोल निभाने वाले प्रदीप रावत अब कहां चले गए हैं? अब करने लगे है ये काम-

साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘गजनी’ पहली ऐसी इंडियन फिल्म थी जिसने देश भर से 100 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. फिल्म में आमिर खान के साथ जिया खान भी नजर आई थी.

इसके साथ ही साथ इस फिल्म में वि’लेन गजनी धर्मात्मा भी नजर आए थे जिनका असल नाम प्रदीप रावत है. सुपरहिट फिल्म गजनी में शानदार अभिनय करने वाले प्रदीप रावत के बारे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि गजनी की रीढ़ की हड्डी प्रदीप ही रहे थे.

लेकिन बावजूद इसके अब गिनी चुनी फिल्मों में ही नजर आए हैं इनफैक्ट लंबे समय से तो उन्हें देखा भी नहीं गया है. आज भी बेहद कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें प्रदीप रावत के बारे में ज्यादा जानकारी होगी. लेकिन आपको बता दें कि प्रदीप रावत हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ इंडस्ट्री में अपनी गहरी पैठ रखते हैं.

यहां तक कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी देश के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म से की थी. प्रदीप रावत साउथ इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम है और अधिकतर वहीं काम करना पसंद करते हैं. आपको बताते चलें कि अपनी एक्टिंग के शुरुआती दिनों में प्रदीप रावत ने बी आर चोपड़ा की महाभारत में अश्वत्थामा का रोल निभाया था.

इसके साथ ही उन्होंने कुछ छोटे बजट की फिल्मों में लीड रोल भी किया था. को स्टार के तौर पर प्रदीप रावत ने अग्निपथ, बागी, कोयला, मेजर साहब और सरफरोश जैसी फिल्मों में काम किया है. शायद आपको जानकारी ना हो लेकिन आपको बता दें कि प्रदीप रावत ने फिल्म लगान में भी आमिर खान के साथ काम किया था.

यह रोल पहले मुकेश ऋषि को मिला था लेकिन बाद में इसे प्रदीप रावत ने निभाया था. इस फिल्म के 20 साल पूरे होने के दरमियान प्रदीप ने यह भी बताया था कि फिल्म लगान में देवा के किरदार में उन्हें ज्यादा मुसीब’त नहीं झेलनी पड़ी क्योंकि उन्हें पहले से ही क्रिकेट खेलना आता था.