बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान की सफलता का सबूत किसी को भी देने की आवश्यकता नहीं है. 90 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म ने 969 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म सिनेमाघरों में भी लंबे समय तक देखी गई बावजूद इसके दर्शक इसे टीवी पर भी इसको बार-बार देखना पसंद करते हैं.
फिल्म में सलमान खान पवन कुमार चतुर्वेदी का रोल निभाते हुए नजर आए थे, इसके अलावा इस फिल्म में करीना कपूर भी थी. फिल्म में एक छोटी मूक लड़की मुन्नी को दिखाया जाता है, मुन्नी का किरदार चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था. दिखाया जाता है कि यह छोटी मूक लड़की पाकिस्तान से आई है और यहां खो जाती है. जिसे सलमान खान यानी कि पवन कुमार चतुर्वेदी वापस उसके घर पहुंचाते हैं, इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था.
पहले भी इस फिल्म को फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. अब मुन्नी यानी कि हर्षाली मल्होत्रा को एक और पुरस्कार से हाल ही में नवाजा गया है. दरअसल हर्षाली मल्होत्रा को हाल ही में “भारत रत्न डॉ आंबेडकर पुरस्कार” दिया गया है, जिसकी जानकारी हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट के जरिए दी.
हर्षाली ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा “श्रीभगत भागवत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) के द्वारा भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर पुरस्कार पाकर मैं धन्य हो गई हूं”. पुरस्कार लेते हुए हर्षाली बेहद खुश नजर आ रही है इसके साथ ही उन्होंने बेहद सुंदर सफेद लहंगा पहना है जिस पर एक रेड टॉप पर गुलाबी चुन्नी लगाई हुई है.
हर्षाली ने पुरस्कार पाने के बाद इस पुरस्कार को सलमान खान ने कबीर खान को समर्पित किया है, उन्होंने कहा है कि मुझ पर इतना भरोसा करने के लिए आपका बेहद शुक्रिया. जानकारी के लिए बता दें कि भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड व्यक्तियों को सामाजिक समझ और पिछड़े लोगों को आगे लाने हेतु दिया जाता है.