भारत विश्व भर में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने के तौर पर जाना जाता है. यहां कई भाषाओं में हर साल तकरीबन हजार फिल्में बनाई जाती है जो कि किसी भी लिहाज से विश्व में सबसे ज्यादा है. इसी कारण से भारतीय सिनेमा की प्रसिद्धि जगजाहिर है. किसी भी फिल्म के निर्देशक निर्माता यही प्रयास करते हैं कि उसमें एक कम से कम पैसा लगाया जाए.
लेकिन आज हम भारतीय सिनेमा के कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिनके बजट में बेहिसाब पैसा लगाया गया है. इतना ज्यादा पैसा की हम सोच भी नहीं सकते. तो आइए जानते हैं कौन–कौन सी है ये भारतीय सिनेमा की ऐसी फिल्में जिनमें मोटी कीमत लगाई गई है ?
1–राधे श्याम :– साउथ के अभिनेता प्रभास की लेटेस्ट फिल्म राधेश्याम में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगडे भी है. इसके अलावा फिल्म में रिद्धि कुमार और राज विश्वकर्मा का अभिनय भी देखा जा सकता है. आपको बता दें कि यह फिल्म 70 के दशक के आसपास की कहानी बयां करती है. साथ ही यह बात भी अहम है कि इस फिल्म में 350 करोड रुपए की लागत आई है.
2–2.0 :– साल 2018 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 2.0 में अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत की शानदार केमिस्ट्री देखी गई थी. आपको बता दें कि इस फिल्म में तकरीबन 570 करोड रुपए की लागत आई थी. जो कि किसी भी हॉलीवुड एक्शन मूवी के बराबर है.
3–RRR :– कुछ ही समय पहले पर्दे पर आई फिल्म आर आर आर में राम चरण और एनटी रामा राव समेत कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. फिल्म को खूब प्रसिद्धि भी मिली. लेकिन आपको बता दें कि यह फिल्म भी भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है और इसकी लागत तकरीबन 400 करोड रुपए थी.
4–साहो :– अभिनेता प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो भी महंगी फिल्मों की सूची में आती है. फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द की दास्तान बताती है. आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट तकरीबन 350 करोड़ रुपए था. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं हुई थी.
5–पृथ्वीराज :– अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की लेटेस्ट फिल्म पृथ्वीराज का बजट भी काफी ज्यादा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फिल्म का बजट तकरीबन 300 करोड़ रुपए है. हालांकि इस फिल्म को भी अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं हुई है. क्योंकि ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म में इतिहास के साथ छे’ड़छाड़ की गई है और इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है.
6–आदिपुरुष :– फिल्म अभिनेता प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदि पुरुष का निर्माण t-series के बैनर तले हुआ है. फिल्म में कई हॉलीवुड तकनीकों का प्रयोग किया गया है इसी वजह से फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड रुपए बताया जा रहा है.
7–पोन्नियन सेल्वन :– लाइका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज के बैनर तले निर्मित होने वाली फिल्म पोन्नियन सेल्वन अभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है. इस फिल्म में भी कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट भी तकरीबन 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.