अभिनेता सैफ अली खान और उनका पूरा परिवार अक्सर सुर्खियां बटोरता नजर आता है. वह अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों संग मीडिया में बने रहते हैं. लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि करीना कपूर सैफ अली खान ने दूसरी शादी की है.
पहले अभिनेता की शादी अमृता सिंह के साथ हुई थी. साल 2004 में अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद से अपने 2011 में करीना से शादी कर ली थी. आज हम आपको सैफ अली खान और करीना कपूर से जुड़ा एक मजेदार और दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जो उनकी पहली शादी के वक्त हुआ था.
गौरतलब है कि 3 महीने की डेटिंग के बाद सैफ अली खान ने अपने से उम्र में 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी करने का फैसला कर लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक सैफ और अमृता की शादी के लिए सैफ के घरवाले बिल्कुल भी रजामंद नहीं थे.
लेकिन सैफ अली खान पर अमृता के प्यार की खुमारी ऐसी चढ़ी थी उन्होंने घरवालों से छुपकर और भागकर 1991 में उनसे शादी कर ली थी. आपको बता दें कि इस वक्त सैफ अली खान की उम्र महज 21 साल थी. वहीं अमृता लगभग 33 वर्ष की थी.
गौरतलब है कि दोनों की शादी होने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोग उनके शादी के फंक्शन में पहुंचे. जहां बॉलीवुड के अभिनेता रणधीर कपूर और उनकी बेटी करीना कपूर भी गई. करीना कपूर सैफ अली खान से उम्र में तकरीबन 10 वर्ष छोटी है.
रिपोर्ट के मुताबिक शादी के समय करीना सैफ के पास गई और बधाई देते हुए बोली ‘बधाई हो सैफ अंकल. इसका जवाब देते हुए से बोले “थैंक्यू बेटा. लेकिन किस्मत का क’रिश्मा देखिए कि आज वहीं करीना कपूर सैफ अली खान की पत्नी है और उनके दो बेटे भी हैं जिनके नाम तैमूर और जहांगीर है. गौरतलब है कि अमृता सिंह और सैफ अली खान के भी दो बच्चे हैं जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है.