हुमा कुरैशी और ये बॉलीवुड स्टार्स कर रहें है अब हॉलीवुड में एन्ट्री

जी हां अब बॉलीवुड के कई सितारे हॉलीवुड में भी एन्ट्री करने जा रहे हैं। अभी तक कई बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। जिनमे प्रियंका चोपड़ा अभी तक सबसे सफल स्टार रही है जिन्होंने हॉलीवुड में करियर बनाया है। दीपिका पादुकोण, इरफ़ान खान,ऐश्वर्या राय ने भी हॉलीवुड में खूब धमाल मचाया है। एक्टिंग के धनी इरफ़ान खान ने भी हॉलीवुड में बहुत फिल्म्स करी है।

तो अब कौन नए स्टार्स हैं जो हॉलीवुड में पहली बार एंट्री करने जा रहे। आइये हम आपको इन सभी सितारों के बारे के बताते है –

हुमा कुरैशी

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के बाद हुमा कुरैशी भी हॉलीवुड एंट्री के लिए तैयार है। हॉलीवुड स्टार जैक स्निडर (Zack Snyder) की ज़ोम्बी फिल्म आर्मी ऑफ़ द डेड (Army Of The Dead) से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। जिसका Netflix पर ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है और ये फिल्म 21 मई 2021 को रिलीज हो रही है। लेकिन कोरोना की वापसी इसके रंग में भंग दाल सकती है।

हुमा कुरैशी के इस डेब्यू फिल्म के लिए उनके फेन्स काफी उत्साहित है, और बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे है।

पंकज त्रिपाठी

मिर्ज़ापुर (Mirzapur) और सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) जैसी वेब सीरीज से धमाल करने वाले पंकज त्रिपाठी क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) और रणदीप हूडा के साथ एक्सट्रेक्शन में नज़र आ चुके हैं। अब जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में रोल करते आपको नज़र आएंगे।

सोभिता धुलिपला

सोभिता धुलिपाला एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं, वे फेमिना मिस इंडिया 2013 नुमाइश में 2nd रैंक पर आयीं थीं। रमन राघव 2.0 (2016) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली धुलिपला जल्द ही “मंकी मैन” में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म Netflix पर रिलीज होगी।

धनुष

साउथ के सुपर स्टार, बॉलीवुड में धमाल करने वाले धनुष हॉलीवुड की ‘द ग्रे मैन’ में नज़र आने वाले है। एक्शन थ्रिलर वाली ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी। The Gray Man एक अमेरिकन फिल्म है जिसका बजट 20 करोड़ US Dollar (1496 करोड़ रूपये) हैं।

सुनील शेट्टी

फिल्म ‘कॉल सेण्टर’ से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है सुनील शेट्टी। फिल्म से जुडी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे सुनील शेट्टी पुलिस के रोल में नज़र आ रहे है, जो की एक सरदार है। ये फिल्म रियल स्टोरी बेस्ड होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील सेट्टी इंडियन पुलिस के रोल में नज़र आएंगे जो एक कॉल सेंटर में हो रहे करोड़ो रूपये का पर्दाफास करते है। इस फिल्म की शूटिंग 2019 में ही स्टार्ट हो गई थी, अब इसकी शूटिंग पूरी होने की बाते सामने आ रही है।