क्यों वायरल हो रही है ये तस्वीर: आमिर खान की बेटी इरा की पार्टी में नजर आए इमरान खान, पूरी तरह से बदल चुका लुक

दुनिया भर में इस बार 3 मई को ईद का त्योहार धू’मधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में बॉलीवुड में भी ईद की खुशी कुमारी चढ़ी रही और कई अभिनेता ईद की पार्टियां देते हुए नजर आए.

इसी कड़ी में ईद के इस मौके पर कुछ ऐसे अभिनेता भी नजर आए जिन्हें लंबे समय से देखा ही नहीं गया है. इस लिस्ट में एक नाम शामिल है इमरान खान का जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें बिल्कुल नहीं देखा गया है.

दरअसल आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने घर ईद की पार्टी का आयोजन किया और इस दौरान इरा ने खुद सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आमिर खान के भतीजे इमरान खान भी नजर आए हैं जिन्हें पहली दफा तो पहचानना भी मुश्किल हो चुका है.

2018 में छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

मित्रों शायद आप जानते ना हो लेकिन आपको बता दें कि इमरान खान एक अमेरिकन नागरिकता रखते हैं. इसी कड़ी में वह साल 2018 से लोगों की नजरों से गा’यब हो चुके हैं. अब तकरीबन 4 साल बाद उनकी कोई एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसे पहली दफा पहचानना भी मुश्किल है.

इमरान खान इस फोटो में पठानी कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उनके कई फैंस कमेंट के जरिए यह पूछ रहे हैं कि आपने फिल्में क्यों छोड़ दी? आप कितने समय से कहां थे सर?

2008 में किया था डेब्युट्

बता दें कि इमरान खान ने 2008 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आपको बता दें कि अभिनेता ने आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘कया’मत से कया’मत तक’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर भी अपनी भूमिका निभाई थी.

अपने करियर में इमरान खान ने तकरीबन 14 फिल्मों में काम किया. जिसमें Luck, I hate luv storys, Break ke baad, Delhi belly, Mere brother ki dulhan, Once upon a time in Mumbai dobaara!, मटरू की बिजली का मंडोला, गोरी तेरे प्यार में !, एक मैं और एक तू और कट्टी बट्टी जैसी फिल्में शामिल है.

बता दें कि इमरान खान ने आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में काम किया था. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से तौबा कर ली है. आखिरी बार 2018 में इंग्लिश शॉर्ट फिल्म मिशन मार्स: कीप वाकिंग इंडिया से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. तब से तो मानो वह इस तरह से बॉलीवुड से चले गए जैसे उनका यहां कभी कोई नाता ही ना रहा हो.