पिता “इरफान खान” का Filmfare Award लेते हुए फूट-फूटकर रोए थे बेटे बाबिल

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता “इरफान खान” पिछले वर्ष 29 अप्रैल 2021 को इस दुनिया से अलविदा कह गए थे. इरफान खान लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और इसी वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी. इरफान खान की मृत्यु सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी हानि थी, क्योंकि इरफान खान इस दौर के सबसे जाने-माने अभिनेताओं की सूची में शीर्ष पर थे. एक अच्छे अभिनेता होने के साथ ही साथ इरफान खान बहुत अच्छे इंसान भी थे.

उनकी महान कलाकारी की वजह से ही इरफान खान आज भी अपने प्रशंसकों के दिल में जिंदा है. उन्होंने अपने अंतिम समय में कैंसर से जूझते हुए भी कड़ी मेहनत करके “अंग्रेजी मीडियम” बनाई थी. उनके सहयोगी कलाकारों का कहना है कि तबीयत खराब रहने के बावजूद भी इरफान खान काम से जी नहीं चुराते थे.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए ही इरफान खान को मरणोपरांत सम्मान देने का फैसला किया गया. उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड, 2021 से नवाजा गया जिसे उनके बेटे बाबिल ने स्वीकार किया. जब स्टेज पर खड़े राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना इरफान खान के लिए सम्मानजनक शब्द कह रहे थे तब उनके बेटे अपने पिता की याद में फूट-फूटकर रोने लगे.

यह दृश्य देखकर आसपास के सभी लोगों की आंखें नम हो गई. स्टेज पर खड़े राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना का गला भी रौंद गया था, पिता की याद में रोते हुए बाबिल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसे देखने वाले दर्शक भी अपनी आंखों से आंसू टपकाने लगे थे.

कैसा रहा इरफान खान का अभिनय जगत में सफर ?

राजस्थान के टोंक में जन्मे इरफान खान इस दौर के सबसे बेहतर कलाकारों में से एक थे. सादगी से भरपूर इस कलाकार के परिवार के अन्य सदस्यों का फिल्म जगत से लेना-देना नहीं था, यानी कि इरफान खान ने स्वयं अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है. 1988 में इस खान ने फिल्म “सलाम बॉम्बे” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने लगातार एक के बाद एक बढ़िया फिल्में दर्शकों के सामने पेश की थी. इरफान खान को द वारियर, मकबूल, हासिल, हिंदी मीडियम, अंग्रेजी मीडियम जैसी बढ़िया फिल्मों का श्रेय दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- इन अभिनेत्रियों ने हीरो को छोड़ फ़िल्मी दुनियाँ के खलनायकों से रचाई शादी, देखें इन तस्वीरों में

ये भी पढ़ें- ये रह चुकी है बॉलीवुड की सबसे चर्चित दुश्मनियाँ, तो वहीं इन अभिनेत्रियों ने एकदम से छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

इरफान खान ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है. उन्होंने हॉलीवुड की मशहूर फिल्में स्लमडॉग मिलेनियर, लाइफ ऑफ पाई और द अमेजिंग स्पाइडर मैन में काम किया है. अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए इरफान खान को 2011 में पदम श्री अवार्ड से नवाजा गया था. जिसके बाद उन्हें उनकी सुपरहिट फिल्म “पान सिंह तोमर” के लिए 2012 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था.