बॉलीवुड की इन फिल्मों के सीन देखकर कोई नहीं रोक पाया था अपने आंसू, फूट-फूट कर रोयी ऑडियंस

किसी भी फिल्म में कई जज्बातों को एक साथ उकेरने का प्रयास किया जाता है. फिल्म की कहानी को चटपटी बनाने के लिए उसमें रोमांटिक सीन के साथ ही साथ कॉमेडी और पारिवारिक सीन भी दिखाए जाते हैं. ऐसा इसलिए ताकि ऑडियंस उन क्षणों को इंजॉय कर सके और आराम से समय व्यतीत करें.

लेकिन आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके जज्बाती सीन ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए. यही नहीं अपने इन सींस के कारण ही फिल्म की प्रसिद्धि भी कई गुना बढ़ गई और लोग आज भी उन सींस को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाते.

1–अजब प्रेम की गजब कहानी :– इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. रणबीर कपूर प्रेम का किरदार निभाते हैं वहीं कटरीना जैनी का किरदार निभाते हुए नजर आती है. फिल्म में प्रेम जैनी को इंप्रेस करने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है लेकिन उसे पता लगता है कि जैनी तो किसी और से प्यार करती है ! प्रेम की हालत वाकई देखने लायक होती है.

2–न्यूयॉर्क :– इस फिल्म में जॉन अब्राहम, कैटरीना कैफ और नील नितिन मुकेश को एक साथ देखा गया था. इनकी कहानी के अनुसार नील नितिन मुकेश को कैटरीना कैफ से एकतरफा प्यार होता है. फिल्म का वह दृश्य जब नील कैटरीना को कई सालों बाद देखते हैं वाकई वह इतना इमोशनल होता है कि कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सकता.

3–ये जवानी है दीवानी :– फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की कैमिस्ट्री देखने को मिलती है. दीपिका पादुकोण पहले रणबीर कपूर से अपने प्यार का इजहार नहीं करती है बाद में वह 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद अपने दिल का हाल रणबीर से कहती है. तब वाकई यह सिलसिला देखने लायक होता है.

4–कल हो ना हो :– अभिनेता शाहरुख खान की यह फिल्म देखकर शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने आंसू रोक पाए. फिल्म में पहले शाहरुख खान सभी को जीने के मंत्र सिखाते हैं लेकिन अंत में वह खुद ही मर जाते हैं जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो जाता है।

5–कुछ कुछ होता है :– रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और काजोल की एक साथ शानदार केमिस्ट्री इस फिल्म में देखी गई है. फिल्म में कई ऐसे सीन है जिन्हें देखकर कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाता. चाहे वह पहले शाहरूख और काजोल के अलग होने का सीन हो या रानी के मरने का सीन हो या फिर काजोल और शाहरुख के मिलने का सीन हो!

6–ए दिल है मुश्किल :– ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म में अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर को एक साथ देखा गया था. फिल्म में तीनों के बीच का ही लव एंगल वाकई रुलाने वाला है.