संजय लीला भंसाली निर्देशित आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से कंगना रनौत उनके हाथ धोकर पीछे पड़ गई थी. कंगना सरेआम आलिया की बेइज्जती करती रही. कंगना रनौत ने तो यहां तक कह दिया कि 25 फरवरी को जब फिल्म रिलीज होगी तो 200 करोड रुपए जलकर खाक हो जाएंगे.
सरेआम बुराई सुनने के बावजूद भी आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को कुछ भी अपशब्द नहीं कहे. वह अपनी फिल्म के जरिए ट्रोलर कंगना का मुंह बंद करवाना चाहती थी. लेकिन 25 फरवरी को फिल्म के रिलीज होने के बाद अब मैडम कंगना के तेवर बदल गए हैं.
कंगना रनौत उस वक्त चुप हो गई जब सामान्य दिनों में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी काफी हिट रही. दरअसल फिल्म ना कोई खास मौके पर रिलीज हुई है और ना ही कोई विशेष प्रोग्राम पर तब भी पहले ही दिन इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. अब तक इस फिल्म ने कुल पच्चीस करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इतने कम दिनों में यह एक बड़ा रिकॉर्ड है.
गंगूबाई काठियावाड़ी की यह सफलता देखकर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सुनकर अच्छा लगा कि थियेटर्स फिर से खुल गए हैं. साउथ की फिल्में record-breaking कलेक्शन कर रही थी. मैंने सुना है कि हिंदी बेल्ट में भी बच्चों की तरह कुछ कदम बढ़ाए जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म के जरिए जिसमें एक बड़ा हीरो और एक सुपरस्टार डायरेक्टर है के छोटे कदम महत्वहीन नहीं है.
यह उन थिएटर के लिए अहम है जो आजकल वेंटिलेटर पर है. ग’जब है. कभी उम्मीद नहीं थी कि मूवी माफिया इस मौके पर उठेंगे और कुछ अच्छा करेंगे. अगर वह ऐसा करते हैं तो हम उनकी तारीफ करते हैं बेस्ट की आशा करते हैं”.
कंगना रनौत के यह पोस्ट करने के बाद ही उन पर कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि कंगना के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि वह अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी बनाए रखती है. कुछ यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि अब कंगना का काम ही हो गया है दूसरों को जज करना.