कंगना रनौत के इस काम की वजह से हो रही इन्टरनेट पर वाह वाही, फैंस को दिया सोशल मैसेज

जी हाँ सोशल मीडिया पर ज्यादातर ट्रोल होने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत आज वाह वाही लूट रही है। अभी हाल ही में आये ताउते तूफ़ान से बहुत जगहों पर नुकसान हुआ है। गुजरात और मुंबई के इलाकों में इस तूफ़ान का असर ज्यादा था। हालाँकि जहाँ भी ये तूफ़ान आया पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ। देश के अलग अलग इलाकों में इसी के चलते तेज हवाएं, बारिश और पेड़ गिरने की घटनाएं हुई।

ऐसे में एक्ट्रेस कंगना रनौत को पर्यावरण की चिंता सताने लगी। कंगना के हिसाब से इस ताउते तूफ़ान की वजह से जो पेड़ों का नुकसान हुआ उसकी भरपाई तो हम ही लोगों को करनी पड़ेगी। इसी के चलते कंगना रनौत ने पर्यावरण सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए अपने घर के गार्डन में 20 पेड़ नए लगाए।

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ये सन्देश दिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने जरूरी है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में कंगना पेड़ लगाते हुए काफी खुश नज़र आ रही है। इन तस्वीरों में आप देख सकते है कंगना खुद बड़े ही ध्यान से नए पेड़ लगा रही है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “आज मैंने 20 पेड़ लगाए, हम वही मांगते हैं जो हमें मिला है। कभी-कभी पूछो कि मैंने इस ग्रह को भी वापस क्या दिया? हाल ही में आए चक्रवात ताउते में मुंबई ने अपने 70 प्रतिशत से अधिक पेड़ खो दिए और गुजरात ने 50 हजार से अधिक पेड़ खो दिए। इन पेड़ों को बढ़ने में दशकों लग जाते हैं। हम हर साल उन्हें ऐसे कैसे खो सकते हैं। इस नुकसान की भरपाई कौन कर रहा है? हम अपने शहरों को कंकरीट के जंगल बनने से कैसे रोक रहे हैं?”

कंगना रनौत ने सरकार को भी टैग करते हुए आगे लिखा कि- “हमें खुद से पूछना चाहिए कि क्या हमने अधिकारियों से सही सवाल पूछे हैं? हम अपने देश को वापस क्या दे रहे हैं? मैं संबंधित मुंबई महा-नगरपालिका और गुजरात टुरिज़म सरकारों से अनुरोध कर रही हूं कि जहां भी पेड़ उखड़े वहां नीम, पीपल और बरगद के पेड़ लगाएं।”

आगे कंगना इन पेड़ों की विशेषताएं बताते हुए लिखती है कि- “ऊपर बताए गए पेड़ों में औषधीय गुण होते हैं। न केवल वे स्वच्छ हवा से मिट्टी को पोषण देते हैं बल्कि असाधारण मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन भी करते हैं। आइए अपने शहरों को बचाएं, अपने पेड़ों को बचाएं, हमारे ग्रह को बचाएं। यही एकमात्र तरीका है।”

वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन कंगना को ट्रोल करने वाले फैंस आज उनके इस काम पर बहुत तारीफ़ कर रहे है। कंगना की ये पेड़ लगाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को अब तक 5 लाख से भी अधिक लोग लाइक कर चुके है। वही एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘मुझे आप पर गर्व है मैम।’
तो एक अन्य फैन लिखते है- ‘यह सच है कि हमें अपने पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।’