KRK ने कहा फिल्म KGF –2 ने कर दिया है दिमाग का दही, बोले निर्देशक को तो डालो जे’ल…!

अभिनेता यश की फिल्म KGF –2 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार फिल्म 14 अप्रैल 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म के रिलीज होते हैं दर्शकों को ने इसे काफी पसंद किया है और ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म पुष्पा, फिल्म ट्रिपल आर के बाद केजीएफ साउथ की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के तौर पर उभर कर आएगी.

100 करोड़ बजट वाली निर्देशक प्रशांत नील की इस फिल्म ने अब तक अच्छी कमाई कर ली है. वही बात करें इस फिल्म के स्टार कास्ट की तो फिल्म में मुख्य भूमिका में यश के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज नजर आएंगे. सभी अभिनेता अभिनेत्रियों की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और कहीं ना कहीं यह बात भी अहम है कि इस फिल्म में साउथ के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री भी शुमार है. ऐसे में इस फिल्म की सफलता के चांस दोगुने हो जाते हैं.

जहां दर्शक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं वही हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केआरके ने भी फिल्म पर अपना रिव्यू दिया है. जानकारी के लिए बता देगी कमाल आर खान ने ट्विटर के जरिए फिल्म के प्रति अपने रिस्पांस साझा किए हैं. उन्होंने फिल्म को सिर द’र्द बताया है.

कुछ ही समय पहले केआरके ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसके पीछे विजय थलापति की फिल्म बीस्ट का पोस्टर लगा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि KGF2 को देखने का टाइम है ना कि बीस्ट.

जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 30 मिनट की फिल्म खत्म हो चुकी है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है! आगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म में इतनी डायलॉगबाजी है कि मेरे दिमाग का दही हो गया है आरआरआर से 10 गुना बड़ी है यह फिल्म.

जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि केजीएफ टू का इंटरवल और मां कसम मैंने बहुत बड़ी बड़ी फिल्में देखी है लाइफ में लेकिन कसम गंगा मैया की इससे बड़ी फिल्म कभी नहीं देखी. जो भी इस फिल्म से जुड़े हैं उन्हें ऐसे टॉप क्लास भं’गार फिल्म बनाने के लिए ज’लील किया जाना चाहिए. आ थू….!

बता दें की केआरके इतने से भी नहीं रुके और उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि निर्देशक प्रशांत को केजीएफ टू बनाने के लिए और पूरी दुनिया के साथ कई लोगों को बेवकूफ बनाने और लू टने के लिए जीवनभर जे ल में डालना चाहिए. फिल्म मेकिंग के नाम पर यह फ़ू’हड़ पन है. एक्टर्स को ऐसे बिना दिमाग वाले डायरेक्टर्स को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए.

जिसके बाद उन्होंने लिखा कि भारत की सेना, वायु सेना और नौसेना एक आदमी रॉकी से नहीं लड़ पाई और अब रॉकी भारत के पीएम के ऑफिस में जबर दस्ती घु’स कर उन्हें धम काते हैं. बहुत शानदार प्रशांत भाई… अब तो भारत पाकिस्तान और चीन से कैसे ल’ड़ेगा ?

वैसे इस फिल्म पर ऐसे कमेंट करके केआरके ने कोई नया काम नहीं किया है वह अक्सर ऐसे काम करते रहते हैं. लेकिन अगर यह फिल्म हिट रहती है तो केआरके के मुंह पर यह एक त’माचा होगा. वहीं अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो केआरके की बातें कहीं ना कहीं सच होगी.