जानिए कितनी फीस लेते है एक फिल्म की महेश बाबू की जिन्होंने कहा था ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता’?

अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री(South Indian film industry) के सबसे जाने-माने अभिनेताओं में से एक है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जो अब तक सुपर हिट रही है.

दिखने में बेहद हैंडसम और बेहतरीन कलाकार महेश बाबू जिस फिल्म में काम करते हैं उसमें अपनी कलाकारी का पूरा धुंआ झोंक देते हैं. अभिनेता की नॉर्थ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री या बॉलीवुड में भी काफी फैन फॉलोइंग है.

वहीं अभिनेता महेश बाबू से दर्शक यह लगातार उम्मीद कर रहे थे कि महेश बाबू जल्द ही हिंदी भाषी फिल्मों में भी काम करेंगे और बॉलीवुड की किसी फिल्म में भी नजर आएंगे! लेकिन कुछ ही समय पहले अभिनेता का यह बयान सामने आया था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता हालांकि उसके कुछ ही समय बाद उन्होंने कह दिया था कि यह महज एक मजाक है.

ऐसे में किए जानना चाहते हैं कि खुद को बेशकीमती बताने वाले महेश बाबू की असल जिंदगी में फीस है कितनी? यानी महेश बाबू एक फिल्म में काम करने के लिए कितनी फीस लेते हैं? आपको बता दें कि साल 1999 में अपना करियर शुरू करने के बाद महेश बाबू ने लगभग 25 फिल्में की है जो सभी हिट रही है.

पहले महेश बाबू एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 20 करोड़ रुपए वसूलते थे. लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में वह एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 35 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि कुछ फिल्मों के लिए महेश बाबू 55–80 करोड़ तक फीस लेते हैं.

वहीं अभिनेता अपनी कमाई का 30% हिस्सा चैरिटी में देते हैं. आपको बता दें कि अभिनेता महेश बाबू एक शानदार जिंदगी जीते हैं और उनकी वर्तमान में नेटवर्थ तकरीबन 244 करोड रुपए है. जिनकी बदौलत वह आज एक शानदार जिंदगी जीते हैं.