बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाने वाले मिथुन चक्रवर्ती आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक सफल बॉलीवुड करियर के अलावा मिथुन के पास एक सफल राजनीतिक कैरियर भी है. इसके अलावा बक्सर रियलिटी शो में भी नजर आते हैं जो भी उनकी एक कमाई का जरिया है.
आपको बता दें कि इनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी है. अगर मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. जो भारतीय रुपयों के हिसाब से तकरीबन 250 करोड़ रुपए है. इसीलिए लिहाज से मिथुन चक्रवर्ती एक शानदार लग्जरियस लाइफ जीते हैं.
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक है. मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स मुख्य रूप से कई होटल्स की एक चेन है जिसके अंतर्गत कई बड़े लग्जरियस होटल और रिसॉर्ट आते हैं. आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के सभी होटल मुख्य रूप से दक्षिण भारत में है. जो दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों में बसे हुए हैं.
साथ ही बताते चलें कि मिथुन चक्रवर्ती के सभी लगदी रेस फाइव स्टार होटल तमिलनाडु के ऊटी, मासिनगुड़ी और मैसूर में स्थित है. इन की पांच बड़ी फाइव स्टार होटल इन शहरों में स्थित है जिनकी फादर कंपनी का नाम मोनार्क ग्रुप ऑफ़ होटल्स है. मिथुन की होटल्स का नाम होटल मोनार्क है. होटल के अलावा भी मिथुन के देश के कई शहरों में आलीशान फ्लैट भी है. अकेले मुंबई में ही उनके कई बड़े लग्जरियस बंगले हैं.
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को ऊटी मुख्य रूप से काफी ज्यादा पसंद है और उनकी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग भी ऊटी में हुई है इसीलिए वह वहां अक्सर छुट्टियां बिताने भी जाया करते हैं. इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती को कुत्ते रखने का भी काफी ज्यादा शौक है आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के बंगले में 70 से ज्यादा कुत्ते मौजूद है. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने कुत्तों के लिए भी विशेष सुविधाएं कर रखी है और उनके लिए भी एयर कंडीशन रूम्स का निर्माण किया गया है.