इन बॉलीवुड अभिनेताओं को तलाक के लिए चुकानी पड़ी मोटी रकम, ऋतिक रोशन ने 380 करोड़ तो सैफ अली खान ने…

बॉलीवुड इंडस्ट्रीज़ में खुद को बड़ा और अच्छा दिखाने की जंग बनी रहती है। सितारों के रहन-सहन और काम के बारे में आप सभी ने सुना होगा। शादियों को ले कर सितारे अकसर खबरों में बने रहते है। परंतु इन सितारों की तलाक (डाइवोर्स) के बारे में शायद आप नहीं जानते हो। इनके डाइवोर्स भी इनकी शादियों की तरह बहुत महेंगे होते है। कुछ लोगों के डाइवोर्स तो इतने बड़े होते है कि जितने में आम आदमी 2 बार शादियाँ कर ले।

आइए जानते है कौन से ऐसे जोड़े है जिनके डाइवोर्स बहुत महेंगे है-

आमिर खान (Aamir Khan) व किरण राव (Kiran Rao)

आमिर खान ने दो शादियाँ की है इनके पहले पत्नी रीना दत्ता ओर किरण राव उनकी दूसरी पत्नी थी। रीना से शादी इन्होंने अपने घरवालों के खिलाफ जा कर की थी जो कि चल नहीं पाई थी। उसके बाद इन्होंने किरण से शादी की थी

परंतु उनकी यह शादी भी जिंदगी भर का सफर नहीं बन पाई। आमिर ने अपनी पहली पत्नी को 50 करोड़ रुपये मुआवजे में दिए थे और उनसे तलाक लिया था। दूसरी पत्नी किरण ने आमिर से जायदाद में 50% अपने नाम करने की और हर महीने 10 करोड़ रुपये की मांग की है।

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ओर संजय कपूर (Sunjay Kapur)

करिश्मा कपूर अपने समय की बड़ी जानी-मानी अदाकारा रह चुकी है। इन्होंने 2003 में संजय से शादी की थी परंतु उनकी शादी आगे नहीं चल पाई और यह दोनों अलग हो गए।

इनके डाइवोर्स में 14 करोड़ रुपये रकम तय की गई थी जिसके चलते हर महीने संजय करिश्मा को 10 लाख रुपये अदा करते है। यह पैसे उनके दोनों बच्चों पर खर्च किए जाते है।

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) व अधुना भबानी (Adhuna Bhabani Akhtar)

इनके तलाक की ख़बरों ने सब को चौंका के रख दिया था। साल 2000 में फरहान ने खुद से 6 साल बड़ी अधुना से शादी की। इनकी यह लव मैरिज थी, 3 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने शादी की थी।

इन्होंने जिंदगी के 16 साल एक साथ गुज़ारे और फिर अलग हो गए। अब इस तलाक के चलते अधुना को एक घर और मोटी रकम अदा करते है।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan)

ऋतिक और सुजैन का तलाक सबसे महंगे डाइवोर्स में गिना जाता है। दोनों की शादी 2000 में हुई थी परन्तु ऋतिक के अफेयर्स की खबरों के चलते इस जोड़ी ने अलग होने का फैसला किया था। ऋतिक को अलग होने की 380 करोड़ रुपये की मोटी रकम अदा करनी पड़ी थी।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh)

सैफ और अमृता के तलाक ने भी काफी सुर्खियाँ बटोरी थी। 1991 में सैफ ने अमृता से शादी की थी। फिर 13 साल की शादी-शुदा जिंदगी गुजारने के बाद यह जोड़ी साल 2004 में अलग हो गयी।

एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि इस तलाक की 5 करोड़ रुपये रकम तय हुई थी जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वह अदा कर चुके है। फिर साल 2012 में सैफ अली खान ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली। अभी करीना से सैफ को 2 बच्चे है एक नाम तैमूर व दूसरे का नाम जहांगीर है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) व रिया पिलाई (Rhea Pillai)

सुनने में आता है कि संजय रिया से बहुत प्यार करते थे और अलग होने के बहुत समय बाद तक संजय रिया का सब खर्चा भी उठाते थे। मुआवजे के तौर पर संजय ने कितनी रकम अदा की इसके बारे में कुछ खास तो किसी को नहीं पता।

परन्तु अगर खबरों की माने तो संजय ने रिया को 4 करोड़ की रकम चुकाई थी। साथ ही साथ एक महंगी गाड़ी। बताया जाता है की मुआवजे के तौर पर रिया ने हर महीने 4 लाख रुपये की मांग की थी।

आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और पायल खन्ना (Payal Khanna)

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा ने अपनी पहली पत्नी पायल को 50 करोड़ रुपए अदा किए थे। इनका तलाक भी देश से सबसे महंगे डाइवोर्स में से एक है। पायल से तलाक के बाद आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी से शादी कर ली।

प्रभु देवा (Prabhu Deva) और रामलथ (Ramlath)

प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलथ से शादी की थी और वर्ष 2011 में इनका तलाक हो गया। इन्होंने अलग होते समय 1 लाख रुपये और 20 से 25 करोड़ की प्रोपर्टी भी रामलथ के नाम की थी।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) व अरबाज़ खान (Arbaaz Khan)

बॉलीवुड की सबसे अच्छी और आकर्षित जोड़ी माने जाते थे। तलाक के मुआवजे के लिए मलाइका ने 15 करोड़ की मांग की थी। इसी के साथ इनका तलाक भी देश के सबसे महंगे डाइवोर्स में से एक है।

तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा अपने से 11 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। और खबरें ऐसी आ रही है की अर्जुन कपूर मलाइका से ही शादी करेंगे।