कहा जाता है शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है. यह एक स्त्री और पुरुष के बीच में त्याग समर्पण और प्रेम का संबंध है. इसमें स्त्री और पुरुष दोनों ही एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने और हर उतार-चढ़ाव में एक दूसरे के साथ खड़े होने का वचन देते हैं.
कुल मिलाकर यह रिश्ता प्यार और विश्वास के बल पर टिका रहता है. जो लोग एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं उनके लिए यह रिश्ता काफी प्रभावी और मजबूत रहता है. लेकिन आजकल के आधुनिक परिपेक्ष में ऐसा देखा गया है कि शादीशुदा होने के बावजूद भी कई लोगों के एक्स्ट्रा मैट्रि’मोनियल अ’फेयर रहते हैं. जो या तो आगे जाकर पति पत्नी के बीच में त’लाक का कारण बनते हैं या फिर उनकी गृहस्थी को बुरी तरह नेस्त’नाबूद कर देते हैं.
इसी आधार पर बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में और सीरीज बनी हुई है. मुख्य रूप से इनमें एक्स्ट्रा मैट्रि’मोनियल अ’फेयर्स के बारे में दिखाया जाता है कि किस प्रकार छुप छुप कर कोई व्यक्ति अपने पार्टनर को धो’खा देता है? इसके नतीजे किसी भी प्रकार से ठीक नहीं रहते यह जीवन में अशांति का कारण ही बनता है. इसीलिए हम आपको इसके कुछ ऐसे परिणाम दिखाने जा रहे हैं ताकि अगर आपके दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा है तो आप 10 बार सोचेंगे. हम आपको ऐसे सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.
1– “आउट ऑफ लव” :– रसिका दुगल और पूरब कोहली की हाल ही में वेब सीरीज आउट ऑफ लव हॉट स्टार पर रिलीज हुई हैं. इस कहानी के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और यह दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
इसमें दिखाया जाता है कि कैसे एक महिला अपने पति पर श’क करती है? दरअसल इस महिला को लगता है कि उसके पति का कहीं बाहर कुछ चल रहा है. जिसके बाद उसे मालूम पड़ जाता है कि वास्तव में उसके पति का कहीं बाहर चक्कर है जिसके बाद वह उसके खि’लाफ स’बूत जुटाने लगती है. वह अपने पति को स’बक सिखाने के लिए प्लानिंग भी करती है.
2–ट्विस्टेड :– निया शर्मा की सीरीज ट्विस्टेड भी इस लिस्ट में शुमार है. यह कहानी एक मॉडल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें निया शर्मा अपना रोल निभाती है. वह एक ऐसी महिला का किरदार निभाती है जिसका एक शादीशुदा म’र्द के साथ अ’फेयर चल रहा है. लेकिन पूरी कहानी में प्यार और शादी की यह असलियत देखकर शायद आपके रोंग’टे खड़े हो जाएंगे!
इस कहानी में दिखाया जाता है कि कैसे एक शादीशुदा आदमी अपनी पत्नी की ह’त्या का इ’ल्जाम अपनी गर्लफ्रेंड पर लगा देता है? जो बाद में कैसे तीन जिंदगी को ब’र्बाद करता है!
समय मिलने पर आप ही दोनों ही सीरीज देखिए और जिंदगी पर शादी के अलावा अ’फेयर के प्रभाव देखिए. उम्मीद करते हैं यह दोनों ही आपको काफी पसंद आने वाली है और कहीं ना कहीं आप इन्हें खुद की जिंदगी से भी जोड़ पाएंगे.