लाखों दिलों की चहेती ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ यानी शहनाज गिल हाल ही में काफी ज्यादा ट्रोल हो रही है. दरअसल इस बार ईद यानी 3 मई 2022 को सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने एक भव्य पार्टी का आयोजन किया.
इस ईद पार्टी में अर्पिता और आयुष ने बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों को इनवाइट किया. अपनी बहन की इसी पार्टी में शिरकत करने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी पहुंचे. इसके अलावा वहां शहनाज गिल भी दिखाई दी. शहनाज गिल एक ब्लैक कलर के सूट में बन में नजर आ रही थी.
लेकिन पार्टी पूरी होने के बाद सलमान खान और शहनाज गिल पैपराजी पर एक दूसरे के साथ पोज़ देते हुए नजर आए. जिसमें शहनाज गिल अभिनेता सलमान खान के साथ काफी खुश नजर आ रही है और वह उनको गले लगाती हुई दिखाई देती है. इसके साथ ही शहनाज गिल सलमान खान को किस करती हुई भी नजर आती हैं.
जिसके बाद शहनाज गिल सभी के सामने यह कहती हुई भी नजर आती है कि सलमान खुद उसे गाड़ी तक छोड़ने चलेंगे. जिसके बाद सलमान ऐसा करते भी हैं और यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि बाय-बाय पंजाब की कैटरीना कैफ. यहां दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आती है लेकिन कुछ लोगों को शायद इन दोनों की यह बॉन्डिंग कुछ ज्यादा रास नहीं आई.
दरअसल शहनाज गिल का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तब कुछ ट्रोलर्स ने उनपर जमकर टिप्पणियां की. कुछ लोगों ने यह कहा कि दोनों एक दूसरे के साथ कपल की तरह बर्ताव करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इंसान को उतनी ही पीनी चाहिए जितनी वह झेल सके. जबकि कुछ लोगों ने इनकी शानदार केमिस्ट्री की तारीफ भी की है.
इसके अलावा आपको बता दें कि शहनाज गिल सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहनाज गिल सलमान खान के साथ फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में नजर आएंगी. इसके अलावा खबर तो यहां तक आ रही है कि इस फिल्म में सलमान खान ने शहनाज गिल को इस बात की खुली छूट दी कि वह जितनी चाहे फीस ले सकती है.