2018 में फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के एक सीन में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर का आंख मा’रने का एक सीन शूट किया गया था. लेकिन बाद में यह आंख मारने वाला सीन रातों-रात इतना पॉपुलर हो गया कि सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश वरियर के चर्चे हो गए.
इससे ने रातोंरात प्रिया प्रकाश वरियर की फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी कर दी साथ ही उन्हें एक अलग मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया. केवल इतना ही नहीं इस सीन के बाद लोग उन्हें विंक गर्ल के नाम से भी बुलाने लगे थे.
उस समय प्रिया प्रकाश वरियर चर्चा का विषय बनी रही और लोग भी उन्हें खूब पसंद करने लगे थे. प्रिया प्रकाश सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और उनके बारे में वीडियो की वजह से उनके लाखों फॉलोवर भी बन गए थे. लेकिन हाल ही में प्रिया प्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है जिसमें उनका लुक बिल्कुल बदल चुका है. केवल इतना ही नहीं उनका लुक इस कदर बदल गया है कि देखकर उसे पहचानना भी काफी मुश्किल हो गया है.
इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश वारियर किसी आदि’वासी महिला की तरह लगती है. जिन्होंने नाक में नथनी और बंधे हुए बालों के साथ हाथ में बाजूबंद पहने हुए हैं. वह एक उदास चेहरे के साथ फोटोशूट करवाती है जिसमें वह काफी मायूस नजर आती है.
प्रिया प्रकाश की यह तस्वीरें साझा करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. साथ ही कई लोगों ने यह भी कहा कि यही रूप प्रिया प्रकाश का असली रूप है. कुछ लोगों ने यहां तक लिखा कि एक वायरल वीडियो की वजह से आपको कुछ काम मिल गया लेकिन अब आप क्या करती हैं ?
हालांकि आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वरियर की यह तस्वीरें है एक पैड फोटो शूट थी. लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं देखा गया है कि उनकी टीआरपी में अब वह बात नहीं रही जो कुछ सालों पहले रातों-रात बन गई थी! कुछ समय पहले तो सोशल मीडिया पर एक अफ’वाह भी वायरल हुई थी जिसमें यह कहा जा रहा था कि प्रिया प्रकाश वरियर एड’ल्ट फिल्मों में काम करेंगी ! लेकिन आपको बता दें कि यह बात म’हज एक अफवा:ह थी.