बॉलीवुड समेत हॉलीवुड में भी अपनी कलाकारी का परचम लहराने वाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कि कुछ ही समय पहले मां बनने की खबर सामने आई थी. प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने खुद इस बात को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि अब उनके जीवन में एक छोटी बच्ची आ चुकी है.
यह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की पहली संतान थी लेकिन इस बच्ची को जन्म प्रियंका चोपड़ा ने नहीं दिया था. बल्कि प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए मां बनी थी. इसके साथ ही यह खबर भी सामने आई थी कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सरोगेसी के जरिए जिस बच्ची को जन्म दिया है वह समय से पहले ही पैदा हो गई थी.
सामान्यतया एक बच्चा 9 महीने में जन्म लेता है लेकिन यह बच्ची कुछ कारणों से 6 महीने में ही पैदा हो गई. जिस वजह से बच्ची की शुरुआती हालत कुछ ठीक नहीं रही और उसे लंबे समय के लिए साउथ कैलिफोर्निया (South California) के एक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. लेकिन बताया जा रहा है कि अब बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है और उसका नामकरण भी कर दिया गया है.
यह रखा गया है बच्ची का नाम
Instant Bollywood की रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने बच्ची का नामकरण कर दिया है और उन्होंने बेहद सोच समझकर यह नाम रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची का नाम ‘मालती मैरी चोपड़ा जोनस’ (Malti Marie Chopra Jonas) रखा गया है.
प्रियंका के फैंस ने जैसे ही इस नाम को सुना तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी हैं? दरअसल ये बेहद खास नाम है. आपको बता दें कि मालती एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब होता है छोटा खुशबूदार फूल या चांद की चांदनी. वही मैरी एक लैटिन शब्द है. मैरी बाइबल से भी संबंधित है क्योंकि जीसस की माता का नाम मैरी था.
इसके साथ ही यह इसलिए भी खास है क्योंकि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जिस मैरी की स्पेलिंग का उपयोग किया है वह अलग है. सामान्यतया यह इस प्रकार से लिखा जाता है ‘Marry’ लेकिन प्रियंका ने इसे इस तरह से लिखा है ‘Marie’.
यह नाम इसलिए भी खास है क्योंकि यह प्रियंका और निक की एक दूसरे के धर्म के प्रति सद्भावना को दिखाता है. इसके साथ ही माता-पिता ने बच्ची को दोनों के सरनेम भी दिए हैं. यह पितृसत्तात्मक समाज की धारणा का विखंडन है कि नवजात बच्चे के नाम के आगे केवल पिता का सरनेम लगाया जाता है. खैर जो भी हो हम प्रियंका और निक को एक नई शुरुआत के लिए बेहद बधाई देते हैं और उनकी छोटी सी बच्ची के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं.