तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में मुख्य रूप से काम करने वाली रश्मिका मंदाना आज भारत की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में से एक है. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और कई लोगों ने नेशनल क्रश के नाम से भी बुलाते हैं.
रश्मिका मंदाना की खूबसूरती और अदाकारी के लाखों लोग दीवाने हैं इसीलिए आए दिन उनके जीवन से जुड़ी छोटी-मोटी बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. रश्मिका मंदाना को मुख्य रूप से फिल्म गीता गोविंदम और पुष्पा के लिए जाना जाता है. हालांकि उन्होंने और भी कई बेहतरीन फिल्में दी है लेकिन इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग जबरदस्त रही है.
इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ के लिए बिजी है और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भी सुपर हिट रहेगी. जैसा कि पहले देखा गया है कि फिल्म पुष्पा में उनके रोल श्रीवल्ली ने सबको इतना प्रभावित किया कि दुनिया भर में लोग उसके दीवाने हो गए.
उनकी खूबसूरती के तो लोग इस कदर कायल है कि उनके बारे में हर कोई छोटी मोटी बातें जानना चाहते हैं. हालांकि रश्मिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और रोज बढ़िया-बढ़िया पोस्ट शेयर करती है. इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों से लोग उनके हाथ पर बने टैटू के बारे में जानना चाह रहे हैं.
हाल ही में कुछ समय पहले रश्मिका जब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आई थी तब हजारों की संख्या में लोग उनसे उनके टैटू के बारे में पूछ रहे थे. जिसका जवाब जरूरी समझ कर रश्मिका ने बताया कि उन्होंने अपने हाथ पर Irreplaceable लिखवाया हुआ है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस अक्षर का मतलब होता है एक ऐसी वस्तु जिसे ना न’ष्ट किया जा सकता है ना हटाया जा सकता है. ऐसी वस्तु जो इतनी खास है कि उसे बदला भी नहीं जा सकता. लगता है रश्मिका मंदाना ने यह टैटू काफी सोच-समझकर लिखवाया है.