बॉलीवुड सितारों के बच्चों की एक खास ही इमेज है. इनके बच्चे चाहे कुछ करें या ना करें यह पहले से ही अनुमान लगा लिया जाता है कि अगर किसी सेलेब्स का बच्चा बड़ा हो चुका है तो वह अब किसी न किसी फिल्म के जरिए डेब्यू करेगा. इस बात के स्पष्ट उदाहरण भी है जैसे आलिया भट्ट, जानवी कपूर, सोनम कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, वरुण धवन आदि.
लेकिन इनके अलावा भी बॉलीवुड सितारों के बच्चे अपनी अय्या’शी और लाइफ स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार बॉलीवुड सितारों को अपने बच्चों की हरकतों पर शर्मिंदा भी होना पड़ा है. लेकिन इसी बीच बॉलीवुड के इतिहास में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो शायद पहले कभी न हुआ हो.
दरअसल फिल्म अभिनेता आर. माधवन का छोटा सा बेटा वेदांत फिल्मों के बजाय किसी और चीज पर ही फोकस कर रहा है. दरअसल वेदांत कम उम्र में ही चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि वह फिल्मों से हटकर ओलंपिक की तैयारी करने लगा है.
जानकारी के लिए बता देंगे आर. माधवन का बेटा वेदांत नेशनल लेवल का स्विमिंग चैंपियन है और इसके लिए उसने कई खिताब भी जीत रखे हैं. लगातार कई बड़ी सफलता के बाद वेदांत अब 2026 में होने वाले दुबई ओलंपिक्स पर फोकस करने लगा है.
बताया जा रहा है कि इसके लिए वह दुबई शिफ्ट हो रहा है और और आर. माधवन की पूरा परिवार भी उसकी देखरेख के लिए दुबई जा रहा है. जहां वहां स्विमिंग के लिए कड़ी ट्रेनिंग लेगा और अब दुबई में रहकर ही आगे की तैयारी करेगा. इंडिया में स्विमिंग कंपटीशन के लिए वह आया जाया करेगा.
इसके अलावा आर. माधवन भी फिल्मों की शूटिंग के लिए भारत आया करेंगे. माधवन का सपना है कि उनका बेटा वेदांत भारत के लिए स्विमिंग में गोल्ड मेडल लाए जो आज तक कोई नहीं ला पाया है. अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए बेहद गर्व की बात होगी.
- ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा बनी सरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां, हुए जुड़वाँ बच्चे, बताये अपने बच्चों के नाम
आर. माधवन और उनके बेटे का यह कदम और जज्बा देखकर लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे है. वही आलोचक हाल ही में आर्यन खान केस को लेकर शाहरुख खान पर टीका टिप्पणी करने बैठ गए हैं. हालांकि कोर्ट ने आर्यन खान को राहत दे दी है और ऐसा ही लगता है कि उनकी गलती नहीं थी. आलोचकों का कुछ नहीं किया जा सकता उन्हें केवल बात बनाने का मौका चाहिए होता है.