हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के सबसे चहेते अभिनेताओं में शुमार राज बब्बर ने कई हिंदी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. उनके डायलॉग और कलाकारी के लोग इतने कायल है कि आज भी लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
राज बब्बर ने हिंदी के अलावा पंजाबी सिनेमा में भी एक बड़ा नाम कमाया है. हालांकि राजबब्बर साहब लंबे समय से अब बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है लेकिन बहुत पंजाबी सिनेमा में अभी भी कभी कबार नजर आ जाते हैं.
एक अभिनेता के अलावा राज बब्बर साहब का एक सफल राजनीतिक कैरियर भी है. वह इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य हैं और वह कई बार एमएलए और एमपी भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह कई सालों तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.
एक नामचीन हस्ती होने के बावजूद राजबब्बर साहब ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते. साथ ही उनका परिवार भी कहीं हद तक लाइमलाइट से दूर रहता है. राज बब्बर के तीन बच्चे हैं जिनके नाम प्रतीक बब्बर, आर्य बब्बर और जूही बब्बर है.
लेकिन यह बात शायद बेहद कम लोग जानते होंगे कि राज बब्बर की बेटी ने भी एक समय में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. बता देंगी राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर पहली बार फिल्म ‘काश आप हमारे होते’ में नजर आई थी.
हालांकि वह बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान नहीं बना पाई जिसके बाद उन्होंने पंजाबी सिनेमा के प्रति अपना नजरिया बदला. उनकी बेटी पंजाबी फिल्मों में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है.
जानकारी के लिए बता दें कि आप सभी के फेवरेट क्राइ’म शो क्राइ”म पेट्रोल में होस्ट की भूमिका निभाने वाले अनूप सोनी राज बब्बर के दामाद है और जूही बब्बर के पति है. जूही और अनूप ने 2011 में शादी की थी और दोनों हंसी खुशी एक लग्जरियस जिंदगी जीते हैं. जूही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और इन दिनों फिल्ममेकर के तौर पर भी नाम कमाने के प्रयास कर रही है.