बस कंडक्टर का बेटा राज कुंद्रा कैसे बना लंदन का सबसे अमीर आदमी? शॉल बेच शुरू किया था बिज़नेस

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि ब्रिटेन में भी अमीरों की सूची में आते हैं. उनके पास बेशुमार पैसा है लेकिन यह हमेशा से नहीं था. आज उनके पास तकरीबन 5000 करोड से ज्यादा प्रॉपर्टी और पैसा है.

एक इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने खुद कहा था कि ‘आज मैं जिस ऐशो आराम की जिंदगी को जी रहा हूं बचपन में मेरी लाइफ से बिल्कुल उल्टी थी. आज मेरे पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का काफिला है. जो पहले किसी सपने की तरह हुआ करता था’. इसीलिए आज हम इसी विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं कि आखिर कैसे राज कुंद्रा इस शीर्ष पर पहुंचे हैं?

पिता थे बस कंडक्टर

आपको बता दें कि राज कुंद्रा का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. राज कुंद्रा के पिता का नाम बालकृष्ण कुंद्रा है वही माता का नाम उषा रानी कुंद्रा है. राज कुंद्रा का परिवार लंदन जाकर बस गया था और राज का जन्म भी लंदन में ही हुआ था.

उनके पिता जो विदेश जाकर बस गए तब उन्होंने सबसे पहले बस कंडक्टर की नौकरी ज्वाइन कर ली. इसके साथ ही उनकी मां उषा रानी शॉप में एक असिस्टेंट का काम करने लगी थी. समय के साथ बालकृष्ण कुंद्रा ने अपना छोटा मोटा बिजनेस बनाना शुरू किया और उन्होंने रेस्टोरेंट खोल लिया.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि राज कुंद्रा के बिजनेस कि नींव उनके पिता ने दे दी थी लेकिन इसे आगे बढ़ाने में राज ने पूरी मेहनत की थी. जब राज 18 साल के हुए तो उनके पिता ने कहा कि या तो हमारा रेस्टोरेंट अब तुम चलाओ या खुद का काम शुरू करो. इस बात को राज कुंद्रा ने सीरियस लिया और अपनी यात्रा शुरू कर दी.

आज है 5000 करोड़ के मालिक

जेब में कुछ पैसे लेकर राज सबसे पहले दुबई गए थे. जहां वह हीरा कारोबारियों से मिले लेकिन वह बात नहीं बनी. वहां से हार मानने के बाद राज नेपाल गए. वहां से पशमीना शोले खरीदी और उन्हें ब्रिटेन के कुछ ब्रांड स्टोर के जरिए बेचना शुरू कर दिया.

उनका यह कारोबार अच्छा चलने लगा था लेकिन कुछ ही वक्त में इसमें बेहद कंपटीशन हो चुका था. जिसके बाद राज ने यह काम छोड़ा और वह हीरे का कारोबार करने दोबारा दुबई गए. दोबारा उन्हें इस काम में सफलता मिली और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह तकरीबन 10 से ज्यादा कंपनियों में मालिकाना हक या एक बेहतरीन हिस्सेदारी रखते हैं.

साल 2004 में राज कुंद्रा को एक ब्रिटिश पत्रिका ने सबसे अमीर एशियाई ब्रिटिश की लिस्ट में 198 स्थान दिया था. आज उनके पास भारत में कई बड़ी प्रॉपर्टीज साथ ही भारत में कई बड़े रेस्टोरेंट है. आपको बता दें कि बुर्ज खलीफा में भी राज कुंद्रा का एक फ्लैट है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि राज कुंद्रा के पास बेशुमार दौलत और शोहरत है लेकिन इसके बावजूद कुछ समय पहले उन्हें पो’र्न मूवीस बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था.

इस बात का औचित्य कुछ कम समझ आता है कि आखिरकार राज कुंद्रा को इसकी आवश्यकता कहां पड़ी ? इसी वजह से राज कुंद्रा के कैरियर पर भी कई सवाल खड़े हो गए क्योंकि कई लोगों को ऐसा लगने लगा कि शायद कहीं ना कहीं काला धन ही एक वह मार्ग है जहां से उन्हें इतनी दौलत प्राप्त हुई है! हालांकि इस विषय में कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता. बरहाल राज कुंद्रा जमानत के बलबूते बाहर आ चुके हैं.