जानिए “राजकुमार राव” और “पत्रलेखा” की प्रेम कहानी: 11 साल के रिलेशनशिप से शादी तक का सफर

सिनेमा जगत के जाने-माने किरदार “राजकुमार राव” ने 15 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी कर ली थी. बॉलीवुड में काफी समय से इनकी शादी को लेकर चर्चा चल रही थी जिसके बाद 15 नवंबर को दोनों ने शादी करके सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की फोटोज खूब वायरल हो रही है और लोग इन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज साझा करते हुए एक दूसरे की काफी तारीफ की. जिसके बाद दोनों की जोड़ी के लिए जनता के कमैंट्स का तांता लग गया.

राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम कहानी:– राजकुमार राव ने पत्रलेखा को पहली बार 2010 में एक ऐड (विज्ञापन) में देखा था. राजकुमार राव का कहना है कि जब उन्होंने पत्रलेखा को पहली बार देखा था तब पहली नजर में ही वह उन्हें पसंद करने लगे थे. पत्रलेखा का कहना है कि जब मैंने पहली बार राजकुमार आपको देखा था तब मुझे लगा नहीं था कि मैं अपना पूरा जीवन इनको समर्पित कर दूंगी.

जिसके बाद 2010 में ही राजकुमार राव और पत्रलेखा के बीच आपसी बातचीत बढ़ी. 2010 में ही राजकुमार राव ने बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था. और इन दिनों राजकुमार राव और पत्र लेखा दोनों ही अपने कैरियर के लिए संघर्ष कर रहे थे. पत्रलेखा का कहना है कि “हम पहले ऑफिशियल डेट्स पर नहीं जाते थे. हम दोनों बहुत कम कम आते थे.

लेकिन हम अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे और घर पर बैठकर खाना खाते थे. हम एक दूसरे के साथ ऑडिशन देने भी जाते थे. तब से लगाकर आज तक हम दोनों ने अपने जीवन में दूसरे का सहारा लिया है. अब 11 साल से ज्यादा हो गए जब हम एक दूसरे के साथ लगातार बने हुए हैं और मुझे ऐसा लगता है कि हम अब जीवन भर एक दूसरे के साथ रह सकते हैं”.

अपने 11 साल के लंबे रिलेशन के बाद प्रेमी जोड़े ने आखिरकार 15 नवंबर को शादी रचा ली. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों ने प्रेम की एक अनूठी मिसाल पेश की है. यह हमारे समाज और हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक अच्छा संदेश है. जहां आजकल लोगों के रिलेशन में कुछ महीनों में खत्म हो जाते हैं.

वही राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम कहानी एक अच्छी मिसाल देती है. लंबे समय तक एक दूसरे के साथ बने रहने के लिए एक दूसरे के प्रति समर्पण आवश्यक है, लेकिन आजकल की युवा पीढ़ी छोटी मोटी बातों पर ही एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेती है. इसमें हमारे समाज का संतुलन में दिनोंदिन खराब हो रहा है.

लेकिन राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी दिखाती है कि हमारे समाज में अभी भी सच्चे प्रेम के लिए जगह खाली है. जानकारी के लिए बता दें कि राजकुमार राव ने 2010 में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. शुरुआती दौर में उनके हाथ कुछ खास सफलता नहीं लगी थी. लेकिन 2013 में राजकुमार राव ने अपनी फिल्म “काय पो छे! के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार जीता था.

इस फिल्म के बाद राजकुमार राव सिनेमा जगत के चहेते बन गए थे. जिसके बाद उन्हें अपनी फिल्म “शाहिद” के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था. 37 वर्षीय राजकुमार राव आज एक सफल अभिनेता है, और उम्मीद है कि आगामी समय में वह सिनेमा जगत को बेहतर फिल्में देंगे.