करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है राखी सावंत, बिना फिल्मों में काम मिले कैसे कमाती है करोड़ों रूपये?

राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलीवुड की जानी-मानी सितारा है जो अभी हाल ही में हमें बिग बॉस में भी दिखाई दी थी।। यह एक इंडियन डांसर के साथ साथ मॉडल व एक्टर भी है। यह अपनी अदाकारी पेश करती हुई काफी फिल्मों व टेलीविज़न में भी नजर आ चुकी है। राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। यह इंडस्ट्रीज़ की सबसे विवादास्पद एक्ट्रेस के नाम से भी जानी जाती है।

क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्रीज़ में उठा ऐसा कोई मुद्दा नहीं होता जिस पर यह अपने विचार न रखती हो। यह कभी भी किसी भी मुद्दे पर बोल देती है। अपने विचार मीडिया या सोशल मीडिया के द्वारा साझा कर देती है। किसी भी मुद्दे पर इनका बोलना थोड़ा अजीबो-गरीब होता है कि उस मुद्दे पर राखी का बोलना विवादपूर्ण हो जाता है।

राखी सावंत सबसे ज्यादा फेमस अपने आइटम नंबर्स व बिग बॉस की वजह से है। बिग बॉस में आने के बाद हर कोई राखी सावंत को जनता है और इन्हें फोलो भी किया जाता है। आए आज जानते है राखी के जिंदगी की कहानी के बारे में। बात करते है कुछ ऐसे किस्सों के बारे में जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते है-

परिवार- राखी एक आम मराठी परिवार से तालूक रखती है। उनकी माँ गुजराती और पिता मराठा है। इनका जन्म 25 नवंबर 1978 में मुंबई में हुआ था। राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा। वैसे तो राखी अब 45 साल की हो गयी है परन्तु उन्हें देख कर उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता।

राखी ने अपनी पढ़ाई भी मुंबई से ही की है। परन्तु इस ड्रामा क्वीन ने कहाँ तक पढ़ाई की है इस बारे में कभी राखी ने कुछ नहीं बताया। इस बात के बारे में बहुत लोग जनाना चाहते है कि राखी शादीशुदा है या नहीं? अगर हां तो कौन है उनका पति? आपको बता दे कि राखी ने 2019 में रितेश नाम के व्यक्ति से शादी की थी।

परन्तु राखी ने खुद यह बताया है कि उनकी यह शादी गैर क़ानूनी है। क्योंकि रितेश पहले से शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है। अभी तक राखी ने अपनी शादी के बारे में इतना ही बताया है। हालांकि उनकी यह शादी चल पाएगी या नहीं इस बारे में अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है।

करियर- राखी के करियर की शुरुआत तब हुई थी जब उन्होंने गोविंदा की फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ में आइटम सांग पर डांस किया था। उसके 3 साल बाद तक राखी को कोई अच्छा खास काम नहीं मिला था। उसके बाद राखी ने ‘मोहब्बत है मिर्ची’ गाने में काम किया जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया।

इनकी पहली फिल्म थी अग्नि चक्र इसके अलावा इन्होंने कई तेलुगु, तमिल व मराठी फिल्मों में भी काम किया है। इस सब के बाद 2016 में राखी बिग बॉस में नजर आई थी जिसके कारण उन्हें काफी फैन फोल्लोविंग भी मिली थी। राखी खुद का अपना शो स्वयंवर भी कर चुकी है।

साथ ही साथ राखी नच बलिये में भी नजर आई थी जहाँ वह अपने साथी के साथ शो के अंत तक रही थी। राखी अभी इस साल फिर बिग बॉस में नजर आई जहाँ उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। इंडस्ट्रीज़ के बाहर राखी राजनीति से भी जुड़ी हुई है। अपनी इनकी एक पार्टी भी थी राष्ट्रीय आम आदमी पार्टी हालांकि इलेक्शन के बाद यह रिपब्लिक पार्टी के साथ जुड़ गयी थी।

कमाई- कमाई की बात करें तो राखी महीने का 10 से 12 लाख रुपये कमाती है। वह जिस भी शो में काम करती है वहाँ से और अपने सोशल अकाउंट से पैसे कमाती है। साथ ही साथ यह इन्वेस्टमेंट भी करती है। इन्वेस्टमेंट की वजह से राखी साल की लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई हर साल करती है।

घर और गाड़ी- राखी का घर मुंबई में है। राखी बचपन से ही मुंबई में रही है। इनका घर काफी बड़ा और शानदार है जहाँ सारी सुविधाएँ उपलब्ध है। इनके घर की कीमत 5 करोड़ रुपये है। साथ ही साथ इनके 2 फ्लैट्स भी है जो की काफी शानदार है।

राखी के पास 36 लाख की एक रेंज रोवर है। इसके साथ इनके पास एक हौंडा सिविक भी है जिसकी कीमत 35 लाख है. राखी जिंदगी के सारे आनंद लेती है और मजे व ऐशो-आराम की जिंदगी भी गुजरती है।