लखनऊ वाली लड़की पर राखी सावंत का गुस्सा फूटा, मुँह तोड़ जवाब, कहा-मैं तेरे हाथ पैर तोड़ दूँगी

टैक्सी ड्राइवर को कूद कूद कर थप्पड़ मरने वाली लड़की पर हर किसी का गुस्सा फुट रहा है। जिस तरह से हमने वायरल वीडियो में देखा था कि लड़की थप्पड़ पे थप्पड़ मारे जा रही थी और कैब ड्राइवर बस यह कहता रहा मत मारो मेरी गलती क्या है। जिस तरह का यह वाकया हुआ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अब सोशल मीडिया पर वह लड़की जमकर ट्रोल हो रही है।

कैब ड्राइवर के पक्ष में सभी खड़े हुए तब जाकर उस लड़की के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज हुई है। बड़े बड़े यूटूबर ने उस लड़की पर वीडियो बनाये है और टैक्सी ड्राइवर के सपोर्ट में उतरे है। जब लखनऊ की लोकल जनता या लड़कियों से इस पूरे मामले के बारे में पूछा गया कि आपका इन सब पर क्या प्रतिक्रिया है।

तब सभी लड़कियों की एक ही प्रतिक्रिया थी कि उस लड़की ने बहुत गलत किया। लेकिन इन सब के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत भी उतर आयी है। राखी सावंत ने भी उस लड़की को खूब खरी खोटी सुनाई है। राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है

जिसमें वह उस लखनऊ वाली लड़की को बोल रही है कि- उस लड़की को शर्म आनी चाहिए कि वह लड़की होने का कोई भी फायदा उठा रही है। बेकसूर-वार को मारेगी, तुमने उस कैब ड्राइवर को उछल उछल कर मारा। अरे तुझे करते खेलने का इतना ही शौक है तो तू ग्रेट खली के साथ आकर दो-दो हाथ कर। तुमने नए नए कराते सीखे है तो बेकसूरों को किया मारती है। आ तू मेरे सामने आ, मैं तेरे हाथ टांग तोड़ दूंगी।’

इस तरह से राखी सावंत ने उस लड़की को खूब खरी खोटी सुनकर खली से 2-2 हाथ करने का चैलेंज दे दिया। उस लड़की का कैब ड्राइवर को पीटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद से ही माहौल गर्म हैं। उस लड़की का नाम प्रियदर्शनी है और वह लखनऊ की रहने वाली है।

उसके बाद काफी न्यूज़ चैनल वालों ने कैब ड्राइवर और प्रियदर्शनी के इंटरव्यू लिए। लेकिन सारे इंटरव्यू में वह लड़की बिना सर पैर के बाते करती नज़र आयी। अब उस लड़की के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज हो चुकी है तो वह दर के मारे खुद को बीमार बता रही है। प्रियदर्शनी ने ज़ी न्यूज़ को जब इंटरव्यू दिया तब उसके हाथ पर कोई पट्टी नहीं बंधी थी। लेकिन अगले ही आज तक के इंटरव्यू में उसका बाएं हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी और वह उस कैब ड्राइवर पर पीट से हाथ तोड़ने के आरोप लगा रही थी। प्रियदर्शनी ने यह भी कहा है कि कैब ड्राइवर 100 लोगों के साथ साथ और मुझे बुरी तरह पीटा।

वही कैब ड्राइवर ने कहा कि उसकी वजह से मेरी आत्मसम्मान को क्षति हुई है। मुझे मेरा आत्मसम्मान वापस चाहिए। और मैं पुलिस पर भरोसा करता हु कि वह न्याय करेंगे। कैब ड्राइवर शादत अली ने लड़की पर बिना गलती के मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ और कार के डैशबोर्ड से 600/- रूपये लूटने का भी आरोप लगाया है। CCTV फुटेज व बयान के आधार पर स्थानीय पुलिस अपनी कार्यवाही में में जुट गयी है। अब आगे देखना होगा प्रियदर्शनी पर क्या कार्यवाही होती है और यह पूरा मामला आगे किस तरह से मोड़ लेता है?