भारतीय सिनेमा में 80 के दशक की अभिनेत्रियों की जब बात की जाती है तब हमारे जहन में कई खूबसूरत अदाकाराओं की तस्वीरें उभर जाती हैं. ऐसी ही भारतीय सिनेमा जगत के 80 के दशक की एक अदाकारा के बारे में हम आज चर्चा करने जा रहे हैं जिनके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है.
अगर इस अदाकारा की उस समय की शोहरत की बात की जाए तो शायद इसे शब्दों में तोला जाना मुश्किल है. क्योंकि उस समय इस अदाकारा की खूबसूरती का खुमार लोगों के साथ ही साथ यहां की हवा में भी था, लोग मानो इन्हें देखने के लिए पागल थे. जी हां हम बात करने जा रहे हैं 80 के दशक की सफलतम अभिनेत्री “मंदाकिनी” की, जो आज मात्र कुछ तस्वीरों में सिमट कर रह गई है क्योंकि लोगों ने उन्हें भुला दिया है.
कैसा था “मंदाकिनी” का फिल्मी सफर?
30 जुलाई 1963 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मी मंदाकिनी का असली नाम “यासमीन जोसेफ” है. नीली आंखों वाली यह अभिनेत्री अपने दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है. अपनी खूबसूरती के कारण मंदाकिनी फिल्मी जगत से पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी थी, इसी से प्रेरित होकर मंदाकिनी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सिनेमा जगत में “मजलूम” फिल्म से डेब्यू किया था.
हालांकि यह सफर भी इतना आसान नहीं था क्योंकि मंदाकिनी का नाम यास्मिन इनकी सफलता की राह में रोड़े अटका रहा था, जिसके बाद फिल्म मजलूम के प्रोड्यूसर ने इनको “मंदाकिनी” का नाम दिया था.मजलूम की सफलता के बाद मंदाकिनी के आने से हिंदी सिनेमा जगत में हलचल मच चुकी थी, इसी कड़ी में मंदाकिनी की मुलाकात राज कपूर से हुई.
राज कपूर उस समय अपने छोटे बेटे राजीव कपूर को लांच करने की तैयारी में थे, जब उन्होंने मंदाकिनी को देखा तो उन्होंने कहा कि मैंने आज तक तुम्हारे जितनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी है. क्या तुम मेरे बेटे राजीव कपूर के साथ मेरी आगामी फिल्म में काम करोगी? जाहिर है मंदाकिनी ने काम करने से मना नहीं किया क्योंकि उनके लिए मानो अब किस्मत खुल चुकी थी.
जब सुपर हिट हुई “राम तेरी गंगा मैली“- राजीव कपूर की डेब्यु फिल्म राम तेरी गंगा मैली सुपरहिट साबित हो चुकी थी, और सभी दर्शक इसका पूरा श्रेय फिल्म की अभिनेत्री मंदाकिनी को दे रहे थे. दर्शकों द्वारा मंदाकिनी को खूब पसंद किया गया, इतना की लोग इनकी एक झलक पाने के लिए भी पागल हो चुके थे. इसी के साथ मंदाकिनी अब सुपरस्टार बन चुकी थी और उन्हें “बेस्ट एक्ट्रेस” का फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता था. जिसके बाद मंदाकिनी ने लगातार “प्यार करके देखो”,” लोहा” और “आग और शोला” जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था.
लेकिन इसके बाद ना जाने क्यों मंदाकिनी का फिल्मी कैरियर ढलान पर आ गया. उनकी ख्याति दिन-ब-दिन कम होने लगी. हालांकि मंदाकिनी कोशिश कर रही थी की उनका कैरियर जल्दी पटरी पर आ जाए, लेकिन शायद अब उनकी किस्मत बदलने वाली थी. हालांकि इस बीच 1990 में मंदाकिनी ने शादी रचा ली थी, उन्होंने डॉक्टर कागयूर से शादी की थी. जो समय कुछ तिब्बती साधुओं के साथ एक आश्रम के लिए काम कर रहे थे.
1994 में जब वायरल हुई दाऊद इब्राहिम के साथ मंदाकिनी की तस्वीरें
इस समय तक मंदाकिनी का कैरियर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था, अभी भी लोगों को आशाएं थी कि शायद मंदाकिनी अचानक से कोई बड़ा प्रोजेक्ट करेगी. लेकिन लोगों की उम्मीदें तब टूट गई जब 1994 में मंदाकिनी की भगोड़े दाऊद इब्राहिम के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई. इन तस्वीरों में मंदाकिनी दाऊद इब्राहिम के साथ मुस्कुराती हुई नजर आती है. जिसे देखकर लोगों में आक्रोश भर गया. लोगों ने मंदाकिनी पर तरह-तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए.
कुछ लोगों का कहना था की मंदाकिनी ने दाऊद इब्राहिम से दुबई में शादी कर ली है. जबकि कुछ लोगों का कहना था की मंदाकिनी का दाऊद इब्राहिम से प्रेम संबंध चल रहा है. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है यह कोई नहीं जानता! मंदाकिनी एक छोटी सी गलती से उनका सुनहरा फिल्मी कैरियर पूरी तरह से धराशाई हो चुका था, क्योंकि अब लोगों के जहन में मंदाकिनी की एक अलग छवि बन चुकी थी. उस समय सोशल मीडिया भी नहीं था की मंदाकिनी स्पष्ट रूप से अपनी सफाई दे सके.
1996 में फिल्म “जोरदार” के बाद मंदाकिनी बॉलीवुड से गायब हो चुकी थी. लोगों के मन में मंदाकिनी के लिए न’फरत जाग चुकी थी इसलिए फिल्म निर्माता उन्हें लीड रोल देने से इंकार करने लगे. हालांकि मंदाकिनी ने कोशिश फिर भी नहीं छोड़ी और अपने दो म्यूजिक एल्बम बनाएं, लेकिन वह भी दर्शकों के दिल पर कारगर साबित नहीं हुए थे. अपने इंटरव्यूज में मंदाकिनी बताती है की उनके पास कोई गॉडफादर नहीं है इसलिए बॉलीवुड में वर्चस्व रखने वाले लोगों ने जानबूझकर उनका कैरियर डू’बोया है.
वास्तव में राम तेरी गंगा मैली में पहले डिंपल कपाड़िया को लिया जाना था लेकिन बाद में मंदाकिनी को ले लिया गया. मंदाकिनी यह भी कहती है कि दाऊद से उनकी मुलाकात दुबई में एक मैच के दौरान हुई थी, जहां एक प्रशंसक के तौर पर दाऊद उनसे बातचीत कर रहे थे. मंदाकिनी कहती है की खींची गई है तस्वीर उसी बातचीत के समय की है. उनका दाऊद इब्राहिम से निजी कोई लेना देना नहीं है और ना ही इससे पहले और इसके बाद वह दाऊद से मिली है. वर्तमान में यह खूबसूरत अभिनेत्री फिल्मों से जा चूकी है और मुंबई में रहकर ही एक तिब्बती योगा क्लासेस में काम कर रही हैं.