बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अब शादी कर ली है. दोनों की शादी की चर्चा चारों तरफ खूब हो रही है. साफ तौर पर कहा जाए तो बॉलीवुड मीडिया के अटेंशन इन दिनों सिर्फ रणबीर और आलिया भट्ट पर टिकी हुई है.
दोनों 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब 14 अप्रैल 2022 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इसी कड़ी में उनकी शादी से जुड़ी कई प्रकार की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दोनों ही अभिनेता अभिनेत्री की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसलिए उनके फैंस उनकी शादी से जुड़ी हर छोटी-मोटी बात जानना चाहते हैं. इसी कड़ी में हम आपको रणबीर और आलिया की शादी से जुड़ी एक और लेटेस्ट खबर बताने जा रहे हैं.
7 नहीं बल्कि चार ही फेरे लिए दोनों ने !
मित्रों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन सात फेरों और वचनों के बंधन में बंधते हैं. लेकिन भारतीय समाज में प्रत्येक जगह सात फेरे नहीं लिए जाते. कहीं-कहीं इससे कम फेरों में भी शादी कर देने का विधान होता है. ऐसी ही परंपरा आलिया और रणबीर की शादी में भी दिखाई दी.
दरअसल आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने यह खुद बताया कि रणबीर और आलिया की शादी में सात के बजाय 4 फेरे ही हुए हैं. कपूर परिवार ने इनकी शादी के लिए अपने पारिवारिक पंडित को बुलाया था जो कई वर्षों से कपूर परिवार में पूजा अनुष्ठान और विवाह करवाते हैं.
राहुल भट्ट ने कहा कि यह मोमेंट काफी स्पेशल था क्योंकि पंडित जी ने ऐसी कई रसमें भी बताई जिन्हें दुल्हन के भाई को पूरा करना था. साथ ही पंडित जी ने शादी में हर फेरे का महत्व भी अच्छे से समझाया. उन्होंने कहा कि एक होता है धर्म के लिए, एक होता है सनातन के लिए.
इसी कड़ी में उन्होंने आगे सभी रस्मों का महत्व भी भली-भांति समझाया. दोनों की शादी का कार्यक्रम लगभग 2:00 बजे शुरू हुआ जो लगभग 4:00 बजे के आसपास पूर्ण हुआ. शादी के विधि अनुष्ठान के समय कपूर परिवार के सदस्य गण और उनके खास मेहमान नजर आए.