अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के तलाक को आज कई वर्ष गुजर चुके हैं. 21 साल के सैफ अली खान ने सन 1991 में अपने से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी करने का फैसला लिया था और उन्हें इसके लिए परिवार के खिलाफ भी जाना पड़ा था. दोनों की शादी कई वर्षों तक खुशनुमा बरकरार रही और दोनों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पेरेंट्स भी बने.
एक समय के लिए इनकी प्रेम कहानी इस बात का उदाहरण थी कि प्यार में उम्र के आंकड़े मायने नहीं रखते. लेकिन स्थिति तब पलट गई जब कपल ने साल 2002 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया और आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से तलाक ले लिया.
लेकिन आज भी कहीं ना कहीं इनकी लव स्टोरी और तलाक के चर्चे मशहूर है भले ही सैफ अली खान दोबारा अपनी मैरिड लाइफ में सेटल है और तैमूर और जहांगीर के पिता भी बन चुके हैं.
इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा
सैफ अली खान ने खुद एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में बातचीत की है. सैफ अली खान ने 2005 में टेलीग्राफ को दिए गए इंटरव्यू में यह बताया था कि जब उन्होंने अमृता सिंह को तलाक दिया था तो उन्हें एलुमनी भी चुकानी पड़ी थी. उन्हें अमृता सिंह को 5 करोड़ रुपए देने थे. यह आज के लिहाज से आपको कम लग सकते हैं लेकिन उस समय यह एक बड़ी भारी भरकम रकम थी.
इसके लिए सैफ अली खान ने कहा था कि मैं ढाई करोड रुपए अमृता को दे चुका हूं और जब तक उनका बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं होगा अमृता को हर महीने 1 लाख रुपए दूंगा. सैफ अली खान ने कहा कि मैं धीमे-धीमे करके अमृता को सारे पैसे दूंगा और इसके लिए चाहे मुझे मरते दम तक की कितनी मेहनत क्यों ना करना पड़े !
यह भी कहा था कि मैं शाहरुख खान नहीं हूं कि मेरे पास हाथों-हाथ इतना पैसा होगा इसीलिए मुझे इसे धीमे धीमे करके देना होगा. उन्होंने कहा मैंने अपनी एक्टिंग और स्टेज शो के जरिए जितना भी पैसा कमाया है वह मैंने अमृता को दे दिया है और मेरा बंंगला भी अमृता और दोनों बच्चों के लिए खुला है.