4 बच्चों के पिता सलीम खान ने कर ली थी सब के विरोध के बावजूद दूसरी शादी, जानिए क्यों?

बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान के पास एक बेहतरीन राइटिंग करियर रहा है. एक लेखक की प्रेम कहानी बिल्कुल उसके शब्दों की तरह होती है जिसमें मिलन और उतार-चढ़ाव के साथ अपनी प्रेमिका के लिए दिलचस्पी होती है.

किसी भी लेखक की कहानी में मिर्च मसाला थोड़ा ज्यादा होता है. राइटर सलीम खान की कहानी भी कुछ ऐसी है. आपको बता दें कि लेखक बनने से पहले उन्होंने बतौर एक्टर तीसरी मंजिल और सरहद लु’टेरा के साथ दीवाना और वफादार जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

लेकिन असली पहचान को एक लेखक के तौर पर ही मिली. उनके पास जितना सफल कैरियर रहा है उनकी पर्सनल लाइफ भी एक जमाने में उतनी ही कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार रही है.

1964 में हुआ सुशीला चरक से प्यार

मुंबई आने के बाद सलीम खान की मुलाकात सुशीला चरक से हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद सुशीला चरक का नाम सलमा खान रख दिया गया. सलीम खान की पहली पत्नी और सलमा के तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ एक बेटी अलवीरा हुई.

एक तरफ लेखक का अच्छा करियर और दूसरी तरफ एक सुखद परिवार. ऐसा लगता था कि अब इसमें किसी बात की कमी नहीं है लेकिन तभी सलीम खान ने अपनी जिंदगी में एक अलग ही निर्णय बना लिया.

अभिनेत्री हेलन से हुई मुलाकात

बताया जाता है साल 1962 की फिल्म काबिल खान के दौरान सलीम की मुलाकात हेलेन से हुई. हेलेन बॉलीवुड में एक नया चेहरा थी और अपना करियर बनाने में जुटी हुई थी. उस वक्त हेलन दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत थी. वही खास बात यह भी थी कि 1957 में हेलेन ने अपने से 27 साल बड़े डायरेक्टर पी एन अरोड़ा से शादी की थी लेकिन 16 साल बाद 1973 में दोनों अलग हो गए.

हेलन की खूबसूरती को देखते हुए सलीम खान उन्हें पहले से ही पसंद करने लगे थे. साथ ही फिल्मों में काम नहीं मिलने के कारण हेलेन काफी ज्यादा परेशान रहने लगी थी और इस वक्त सलीम खान के काफी करीब थी. कहा जाता है हेलेन ने तो आत्मह’त्या करने की सोच ली थी. लेकिन इस वक्त सलीम ने उन्हें एक दोस्त के रूप में संभाला.

वही तरह के बाद सलीम और हर एक दूसरे के करीब आ चुके थे और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ समय तक लोगों की नजरों से दूर एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहने के बाद 1980 में आखिरकार दोनों ने शादी कर ली. यह शादी सलीम खान की पहली पत्नी और बच्चों के बीच मनमुटा’व लेकर आई.

हेलेन से बात करना भी पसंद नहीं करते थे बच्चे

सलीम खान ने जबरद’स्ती हेलेन से शादी तो कर ली थी लेकिन यह शादी किसी को भी रास नहीं आ रही थी. बताया जाता है कि इस शादी से सलीम खान के तीनों बेटे इतने नाराज थे कि वह हेलेन की शकल देखना भी पसंद नहीं करते थे. वही सुशीला भी पति के इस निर्णय से बेहद खफा थी. लेकिन समय के साथ यह दूरियां मिटी और आज सलीम खान के सभी बच्चे हेलन को मां का दर्जा देने लगे हैं.

वही सलीम खान और हेलेन के अपने कोई बायोलॉजिकल बच्चे नहीं हुए. बाद में दोनों ने अर्पिता को गोद लिया और उसे अपना नाम दिया. सलीम खान का परिवार हेलेन और सुशीला के साथ सलमान खान, अरबाज खान, अलवीरा खान और अर्पिता खान के साथ खुशहाल बीत रहा है.