सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिलेशन आज तक बॉलीवुड के सबसे चर्चित रिलेशन में से एक रह चुका है. दोनों को अलग हुए कितने वर्ष हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद कहीं ना कहीं इसकी चर्चा अवश्य होती है! दोनों की जोड़ी को एक समय के लिए खूब पसंद किया गया था लेकिन बताया जाता है कि बाद में सलमान के एग्रेसिव और पजेसिव व्यवहार की वजह से ऐश्वर्या उनसे अलग हो गई थी.
वहीं सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या राय के कैरियर पर भी इसका स्पष्ट प्रभाव पड़ा था. ऐश्वर्या राय कई बड़ी फिल्में देकर बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच चुकी थी लेकिन वहीं सलमान खान से अलग होने के बाद एका’एक उस में गिरावट भी आई थी.
गौरतलब है कि सलमान से ब्रेकअप के बाद उन्होंने ऐसे कई स्टार्स के साथ काम किया था जो उस वक्त कोई बड़ा चेहरा नहीं थे जैसे कि विवेक ओबरॉय, अर्जुन रामपाल और प्रियांशु चटर्जी. हालांकि वक्त बीतने के साथ ऐश्वर्या को दोबारा कई फिल्में मिली थी. जैसे कुछ ना कहो, गुरु, सरकार राज और धूम 2. लेकिन ब्रेकअप के बाद एक लंबे संघर्ष के बाद वह इंडस्ट्री में वापस कमबैक कर सकी थी.
फिल्म चलते चलते के सेट पर किया था सलमान ने जमकर हंगा’मा
बताया जाता है कि सलमान से ब्रेकअप और सार्वजनिक झ’गड़ों के चलते ऐश्वर्या को कई बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था और कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ऐश्वर्या को अपनी फिल्म में लेने से परहेज करने लगे थे जबकि वह सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थी.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘चलते चलते’ के सेट पर तो सलमान ने ऐश्वर्या के चक्कर में जमकर हंगा’मा मचाया था. यहां तक कि वह फिल्म के लीड एक्टर और प्रोड्यूसर शाहरुख खान से भी भि’ड़ने लगे थे.
निकाल दिया गया था 5 फिल्मों से बाहर
ऐसा भी बताया जाता है कि उस वक्त ऐश्वर्या को कुल 5 से ज्यादा फिल्मों से इसलिए बाहर होना पड़ा क्योंकि सलमान से अलग होने के कारण कई बड़े फिल्ममेकर उन्हें लेने से ड’रने लगे थे.
इसी के साथ यह भी बताया जाता है कि साल 2004 में आई फिल्म ‘वीर जारा’ से भी ऐश्वर्या को बाहर निकाल दिया गया क्योंकि शाहरुख खान उस वक्त सलमान खान की दोस्ती को चुना था. इस बारे में शाहरुख खान ने खुलकर बात भी की थी और कहा था कि किसी प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के बाद बिना किसी गलती के ऐश को बाहर निकाल देना काफी बुरा था.
और वह इस बात के लिए ऐश से माफी भी मांगते हैं. गौरतलब है कि फिल्म ‘वीर जारा’ में ऐश्वर्या राय ने पहले रानी मुखर्जी की जगह साइन किया था लेकिन उन्हें बाहर निकाल दिया.