जब सलमान खान को उनकी मां ने बांध कर फेंक दिया था कुएं में: मुश्किल से बची थी जान

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान अब एक अभिनेता के अलावा किंग मेकर भी बन चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में सैंकड़ों बेहतरीन फिल्में दी हैं. आगे भी वह इस कार्य में जुटे हुए हैं. सलमान खान की देश भर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.

अक्सर उनकी छवि वि’वादास्पद भी रही है लेकिन फिर भी इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सलमान खान ने सफलता के उस शीर्ष कुछ हुआ है कि आज उनके पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है.

आपको बता दें कि सलीम खान और सुशीला चरक के सबसे बड़े बेटे सलमान खान है जिनका जन्म 27 सितंबर 1965 को इंदौर शहर में हुआ था. उनकी मां सुशीला चरक जिन्होंने बाद में अपना नाम सलमान खान रख लिया था शुरू से ही सलमान खान की शरारतों से काफी परेशान थी.

बताया जाता है कि सलमान खान अपने बचपन के दिनों में बेहद बदमाश हुआ करते थे इतने बदमाश कि वह कई लोगों की पकड़ में भी नहीं आते थे. इसी कड़ी में आज हम सलमान खान के बचपन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुने होंगे.

नहीं आती थी स्विमिंग करनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान खान को शुरुआत से ही स्विमिंग करनी नहीं आती थी. उनके माता-पिता ने काफी समय तक इस बात के लिए प्रयास किए लेकिन वह हमेशा स्विमिंग करने से पहले डर जाया करते थे. जिसके बाद कोई तरीका ना मिलने पर उनकी मां सलमा खान ने उन्हें एक बार बांधकर कुएं में रस्सी से लटका कर फेंक दिया.

ताकि वह स्विमिंग करना सीख जाए. आपको बता दें कि ऐसा करने के बाद सलमान खान उस मोमेंट को इंजॉय करने लगे लेकिन वही उनके माता-पिता काफी ड”र चुके थे. यहां तक कि उन्हें एक समय में अपने बेटे की जान का खतरा दिखाई देने लगा था जिसके बाद उन्होंने सलमान को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह तो अंदर इंजॉय करने लगे थे. लेकिन बाद में कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर लाया गया. इस घ’टना में सलमान खान का स्विमिंग से ड’र तो हट गया लेकिन वही उनके पेरेंट्स को सलमान खान की जान को लेकर काफी फिक्र होने लगी थी.