इन दो लोगों की वजह से सलमान खान है आज इस मुकाम पर, वरना शायद कभी सुपरस्टार नहीं बन पाते : इसके पीछे की वजह

आज बॉलीवुड में किंग मेकर के नाम से जाने जाने वाले भाईजान सलमान खान के पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है. वह लगभग 32 सालों से बॉलीवुड में लगातार एक्टिव हैं और हर साल वह अपनी बेहतरीन कलाकारी की फिल्म पेश करते हैं.

आज सलमान खान दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स की सूची में आते हैं इसके अलावा पूरे बॉलीवुड पर उनका बोलबाला है. वर्तमान में सलमान खान लगभग 365 मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं जो हर हिसाब से काफी ज्यादा है. फिल्मों के अलावा सलमान खान एक सफल बिजनेसमैन भी है और उनके पास अपने कई बड़े ब्रांड्स है. लेकिन उनका यह सफर इतना आसान भी नहीं रहा है! एक समय वह भी था जब सलमान खान कोई बड़ा नाम नहीं थे लेकिन अब समय बदल गया है.

वैसे तो सलमान खान एक ऐसे परिवार से आते हैं जिनका पहले से ही बॉलीवुड में नाम रहा है. बावजूद इसके सलमान खान ने उन सभी चीजों के मायने आज बदल दिए हैं. बात करें बॉलीवुड में उनके डेब्यूट की तो उन्होंने साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह लीड रोल में नहीं थे लेकिन उन्होंने अपनी पहचान बना ली. इसके बाद उन्हें असल सफलता ‘मैंने प्यार किया’ से मिली जिसके बाद चारों तरफ उनके चर्चे होने लगे.

अब तक सलमान खान ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. संख्या भले ही कुछ एक्टर्स के मुकाबले कम हो सकती है लेकिन इनकी फिल्मों की सफलता कि कोई टक्कर नहीं रही है. सलमान खान की 15 फिल्में 100 करोड़ क्लब की रही है, छह फिल्में 200 करोड़ क्लब की रही है जबकि तीन फिल्में 300 करोड़ क्लब को भी पार कर चुकी है. सलमान के सफर में कुछ ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने उनको सपोर्ट किया और यह मुकाम हासिल करने में उनकी सहायता की. यह जानते हैं कौन है यह लोग?

कुछ लोग कहते हैं कि सलमान को सुपर स्टार बनाने में एक कबीर खान का बहुत बड़ा हाथ है. बताया जाता है कि सलमान का स्टारडम कायम रखने में उन्होंने बहुत सहायता की है और उन पर पानी की तरह पैसा भी बहाया है. बताया जाता है कि जब सलमान की फिल्में नहीं चल रही थी तब कबीर खान ने अपनी फिल्मों के जरिए सलमान खान को सहायता दी. उनके ही डायरेक्शन में एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में सुपरहिट रही.

इसके अलावा जिन्होंने सलमान खान पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया वह है साजिद नाडियाडवाला. बताया जाता है कि एक समय में जब मेहनत के बावजूद भी उनका कैरियर फ्लोप हो रहा था तब बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सलमान को अपनी फिल्मों में शामिल किया. ऐसा भी कहा जाता है कि इसी वजह से सलमान खान डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला की फिल्मों के लिए अपनी फीस भी कम लेते हैं. वह साजिद की फिल्मों में काम करने के लिए लगभग 15% फीस कम लेते हैं.