मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज देश भर में मशहूर है. वह पहले भी अपने डांस के लिए बखूबी जानी जाती थी लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनकी फेम में चार चांद लग गए. सपना चौधरी हरियाणा ही नहीं बल्कि इसके आसपास के कई अन्य राज्यों में भी अपने डांस के लिए बखूबी जानी जाती है.
इसके अलावा उन्होंने कई गानों का प्रोडक्शन भी किया है साथ ही वह कई एल्बम में भी नजर आ चुकी है. सपना चौधरी शायद ऐसी अकेली स्टेज डांसर है जिन्होंने स्टेज से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है. उन्हें यह मुकाम हासिल रातो रात नहीं हुआ है इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत वर्षों तक की है.
लेकिन शायद इस पुरुष प्रधान देश में हर किसी को महिला की मनम’र्जी थोड़ी अख’रती है. शायद हमारा समाज इस बात के लिए अभी मॉडर्न नहीं हुआ है कि एक महिला अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जी सकती है. इसमें कोई सं’देह नहीं है की हर किसी को अपनी जिंदगी अपने ढं’ग से जीने का पूरा अधिकार है.
लेकिन फिर भी समाज में एक बड़ा तबका ऐसा भी है जिसमें कहीं ना कहीं सपना चौधरी के जीवन को नि’शाना बनाया है. शायद उनकी परिभाषा में उनका काम सराहनीय नहीं है जबकि वह स्वयं स्टेज डांस देखने सबसे पहले पहुंचते हैं.
इसी संदर्भ में सपना चौधरी का एक पुराने वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें सपना बता रही है कि लोग उन्हें नाचने वाली जैसे शब्दों से पुकारते थे. इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए एक इवेंट में भी सपना ने स्टेज पर कहा कि बहुत से लोग उन्हें नाचने वाली बुलाते हैं.
इसी के आधार पर वह सपना के लिए कई प्रकार के अन्य वाक्यांश भी प्रयोग ले आते हैं जो सुनने में काफी भ’द्दे लगते हैं. लेकिन सपना चौधरी ने इस संदर्भ में भी कहा था कि बचपन में उनकी पिता की मृ’त्यु के बाद घर के हा’लात बेहद बि’गड़ गए. इस वजह से घर की जिम्मेदारी उन्हें संभाल नहीं बढ़ी और ज्यादा शिक्षित ना होने की वजह से उन्होंने डांस करना शुरू किया.
सपना ने भले ही इस काम की शुरुआत एक म’जबूरी में की लेकिन आज डांस उनका पैशन बन चुका है. लोग भले ही नाचने वाली कहें लेकिन आज वैसे ही उनका घर चलता है और उनकी पारिवारिक आवश्यकताएं पूरी होती है.