शाहरुख खान की बेटी सुहाना से लगा कर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर तक बेहद बो’ल्ड है यह सितारों की बेटियां

बॉलीवुड के हमारे चहेते अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में तो हम अक्सर बात करते हैं. मुख्य रूप से ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में जो लंबे समय से पर्दे पर बने हुए हैं और 90 के दशक से ही अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान, अजय देवगन और सुनील शेट्टी जैसे अभिनेताओं का नाम जरूर आता है.

आज हम इन सेलिब्रिटीज के बारे में चर्चा करने के बजाय इनकी बेटियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो अपने पिता की तर्ज पर बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और वह दिखने में भी काफी खूबसूरत है.

1–सुहाना खान :– बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और वह कुछ कुछ अपने पिता जैसी भी दिखती है. बताया जा रहा है कि सुहाना खान बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ ही जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेंगी.

2–नायसा देवगन :– दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की बेटी नायसा देवगन भी दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है. हालांकि नायसा के बॉलीवुड डेब्यु को लेकर अब तक किसी प्रकार की खबर सामने नहीं आई है.

3–खुशी कपूर :– मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. खुशी कपूर की बड़ी बहन जानवी कपूर पहले से ही फिल्मों में नजर आ चुकी है और दोनों ही बहने बॉलीवुड में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.

4–अथिया शेट्टी :– दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने कुछ समय पहले अपने बॉलीवुड की करियर की शुरुआत फिल्म हीरो से की थी. जिसके बाद अथिया शेट्टी कई और फिल्मों में नजर आई है. हालांकि फिल्मों में उन्हें कुछ खास नाम हासिल नहीं हो सका लेकिन अथिया दिखने में बेहद खूबसूरत है.

5–इरा खान :– बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान भी दिखने में काफी ज्यादा चार्मिंग है. हालांकि इरा खान एक अभिनेत्री के तौर पर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखती. इरा ने कुछ समय पहले एक डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.