इस बड़े अभिनेता के दामाद हैं ‘3 इडियट्स के राजू रस्तोगी’ : इतनी कम उम्र में कर ली थी शादी

जब भी फिल्म 3 ईडियट्स का नाम और लिया जाता है तो हमारे जहन में तीन चेहरे अवश्य उभर कर सामने आते हैं. आमिर खान जिन्होंने रणछोड़ दास और फुनसुख वांगडू की भूमिका निभाई थी. दूसरे आर. माधवन जिन्होंने फरहान कुरैशी की भूमिका निभाई. तीसरे है हमारे राजू रस्तोगी जिनका असल जिंदगी नाम है शरमन जोशी.

मित्रों को बता दें कि इस फिल्म में राजू रस्तोगी की भूमिका शरमन जोशी ने निभाई थी जो एक गुजराती ब्राह्मण परिवार से ताल्लुकात रखते हैं. लेकिन यह बात शायद बेहद कम लोग जानते होंगे कि शरमन एक ऐसे अभिनेता के दामाद है जो बॉलीवुड में एक अच्छा नाम कमा चुके हैं.

मित्रों शायद आपको पता ना हो लेकिन शरमन मशहूर खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले प्रेम चोपड़ा के दामाद है. प्रेम चोपड़ा साहब जिन्होंने कई फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्टिंग के जरिए फिल्म को सफलता दिलाई है.

फिल्मी कहानी जैसी लव स्टोरी

मित्रों शरमन जोशी की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. आपको बता दें कि शरमन ने साल 2000 में प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की. लेकिन यहां सबसे खास बात यह है कि उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी. शरमन उस वक्त एक ऐसे अभिनेता थे जो बॉलीवुड में अपना कैरियर आजमा रहे थे और शुरुआती स्टेज पर ही उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.

इतनी कम अवस्था में शादी का फैसला लेने वाले शरमन अब तीन बच्चों के पिता भी बन चुके हैं. मित्रों को बता दें कि शरमन की प्रेरणा चोपड़ा से पहली मुलाकात उनके कॉलेज के दरमियान हुई थी. बताया जाता है कि दोनों कॉलेज में एक साथ पढ़ा करते थे. जहां पहली नजर में ही दोनों को प्यार हुआ. यह 1999 का समय था जिसके बाद अगले ही साल दोनों ने शादी रचा ली.उस वक्त दोनों की उम्र काफी कम थी.

कम उम्र में शादी करने के कारण कई लोगों का ऐसा लगने लगा था कि बचपने में आ कर लिया गया यह फैसला ज्यादा नहीं चलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. आज तक इनकी शादी खुशहाल बरकरार है. आपको बता दें कि प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा और शर्मन की पत्नी लाइमलाइट में ज्यादा आना पसंद नहीं करती. वह एक बिजनेसवुमन है और सादगी से अपना जीवन जीती है.