अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों सुर्खियों का विषय बनी हुई है. शमिता शेट्टी पिछले कुछ समय में टीवी के कई रियलिटी शो में नजर आ चुकी है जिसमें उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी है. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 15 में भी हिस्सा लिया था. हालांकि जीत का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी लेकिन उन्होंने बेहद बढ़िया प्रदर्शन किया था.
बता दें कि शमिता शेट्टी ने फिल्म मोहब्बतें में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने फिल्म बेवफा और फिल्म केश में भी काम किया था. हालांकि बेहतरीन अभिनेत्री होने के बावजूद भी उन्हें बढ़िया फिल्में नहीं मिल सकी. आज शमिता शेट्टी बतौर अभिनेत्री, मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर नजर आती है. शमिता शेट्टी वर्तमान में लगभग 43 वर्ष की हो चुकी है लेकिन अब तक भी उन्हें कैरियर में वह नाम नहीं मिल सका जिसकी वह हकदार है.
लेकिन इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि शमिता शेट्टी जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. बताया जा रहा है कि शमिता शेट्टी एक्टर राकेश बापत के साथ रिलेशनशिप में है. दोनों कई बार एक दूसरे के साथ स्पोट भी किए गए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
राकेश बापत !
जानकारी के लिए बता दें कि राकेश बापत एक अभिनेता के साथ एक पेंटर भी है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है इसके अलावा वह छोटे पर्दे के सीरियल सात फेरे में भी नजर आ चुके हैं. राकेश ने फिल्म तुम बिन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन इन दिनों वह मराठी सिनेमा में ज्यादा एक्टिव है. इनके अलावा राकेश बिग बॉस ऑटीटी और बिग बॉस 15 में भी नजर आ चुके हैं.
अगर बात करें राकेश की पर्सनल लाइफ के बारे में तो उन्होंने साल 2011 में मशहूर अभिनेत्री रिद्धि डोगरा के साथ शादी की थी. बता दें की रिद्धि वेब सीरीज असुर में नजर आ चुकी है. इसके अलावा उन्होंने सीरियल मर्यादा : लेकिन कब तक ? में प्रिया का किरदार निभाया था.
राकेश और रिद्धि लंबे समय तक एक दूसरे के साथ बने रहे थे लेकिन आखिरकार साल 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया और तलाक ले लिया. जिसके बाद से राकेश और शमिता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे.