मशहूर फिल्म शोले के किरदार भला कौन भूल सकता है ? आज इस फिल्म को रिलीज हुए कई दशक बीत चुके हैं लेकिन फिल्म की टीआरपी आज भी कायम है और इसमें नजर आने वाले हर किरदार दर्शकों के दिलों में जिंदा है. फिर चाहे वह जय और वीरु की दोस्ती हो या बसंती की चटपटी मस्तियां या फिर हो गब्बर के कारनामे , हर घटनाक्रम उसी लिहाज से खूब पसंद किया जाता है.
ऐसे में हम आज विशेष तौर पर चर्चा करने जा रहे हैं फिल्म के गब्बर के बारे में. क्योंकि अन्य कलाकारों के परिवारजनों से तो अच्छी तरह से परिचित हैं लेकिन फिल्म में नजर आने वाले गब्बर यानी कि अमजद खान का परिवार मीडिया की नजरों से थोड़ा दूर रहता है.
आपको बता दें कि अमजद खान साहब अब हमारे बीच नहीं है और बरसों पहले साल 1992 में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. अमजद खान ने साल 1972 में अपने करियर की शुरुआत की थी और 20 साल के दरमियान उन्होंने तकरीबन 130 फिल्मों में अपना किरदार अदा किया था.
ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों में उनका सहयोग आज भी कोई नहीं भुला सकता. अगर बात करें अमजद खान के परिवार के बारे में तो उनके तीन बच्चे हैं. जिनमें दो बेटे शादाब खान और सीमाब खान है वहीं अमजद की एक बेटी भी है जिसका नाम अलहम खान है.
आपको बता दें कि अलहम दिखने में बेहद खूबसूरत है और अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए वह भी एक्टिंग से बेहद प्यार करती है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे तो फिर क्यों उसने बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली ? शायद यह बात आपको पता नहीं है कि अलहम काफी फिल्मों में नजर आ चुकी है. लेकिन उन्हें अभिनय में कोई खास नाम प्राप्त नहीं हुआ.
आपको बता दें कि अलहम वर्तमान में एक थिएटर के जरिए अभिनय करती है. आज के समय में वह बॉलीवुड से बिल्कुल दूरी बना चुकी है और अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त है. अलहम सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है लेकिन वह अपना अकाउंट प्राइवेट रखती है.