बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार यह सुनने को मिला है कि कोई भी 2 एक्टर्स दोस्त नहीं हो सकते। बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहाँ हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की जंग में लगा रहता है फिर कही बात अभिनेताओं की हो या मशहूर अभिनेत्रियों की। बॉलीवुड में दुश्मनी आम तौर पर देखी ही जाती है। लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार भी है जिनकी दुश्मनी बड़ी लम्बे वक़्त से चली आ रही है।
सलमान खान (Salman Khan) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh)
सलमान खान के गुस्से से तो हर कोई वाकिफ है, इनको बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है। इनकी अरिजीत सिंह से दुशमनी का असर उनके करियर पर भी देखने को मिलता है। सलमान खान और गायक अरिजीत सिंह की दुश्मनी बड़ी ही मशहूर है। इनकी लड़ाई की शुरूआत 2014 में हुई थी। उस साल अरिजीत सिंह को आशिकी-2 के गानों के लिए अवार्ड दिया गया था।
जब अवार्ड लेने के लिए अरिजीत देर से पहुंचे तो सलमान ने उनका मजाक भी बनाया था। जिसके बदले में अरिजीत भी चुप नहीं रहे। इसके बाद अब इनकी इस लड़ाई को 6 साल हो चुके है लेकिन सलमान, अरिजीत को माफ़ी देने के लिए तैयार ही नहीं हैं। इसके बाद सलमान ने अपनी फिल्मों में भी अरिजीत के गाने नहीं आने दिए और यह शर्त भी रखी कि वह तभी काम करेंगे अगर फिल्म में अरिजीत के गाने नहीं हुए तो।
शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn)
शाहरुख़ और अजय की दुश्मनी की शुरुआत राकेश रोशन की फिल्म ‘करण-अर्जुन’ के दौरान हुई थी। इस फिल्म के लिए शाहरुख़ और अजय को चुना गया था। लेकिन अजय देवगन, शाहरुख़ को दिया गया किरदार निभाना चाहते थे।
इसी के चलते राकेश ने किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किए और अजय की जगह सलमान को ले लिया गया। इसी मसले के बाद शाहरुख़ और अजय के बीच लड़ाई बनी हुई है। इसके अलावा भी अजय की पत्नी काजोल और शाहरुख काफी अच्छे दोस्त है और दर्शक उनकी जोड़ी को बहुत पसंद भी करते है।
आमिर खान (Aamir Khan) और रेखा (Rekha)
आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन ने 80 के दशक में ‘लॉकेट’ नाम की फिल्म शुरू की थी। जिसमें रेखा मुख्य किरदार निभा रही थी। रेखा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कई शूट रद्द कर दिए जिसके कारण यह फिल्म बड़ी मुश्किलों से पूरी हो पाई थी।
आमिर ने यह सब काफी करीब से देखा था। हालाँकि आमिर ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा परन्तु कभी भी रेखा के साथ काम करने के लिए हामी भी नहीं भरी।
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और राकेश रोशन (Rakesh Roshan)
डायरेक्टर अनुराग कश्यप और राकेश रोशन के बीच दुश्मनी तब शुरु हुई थी जब साल 2006 में फिल्म ‘कृष’ आई थी। अनुराग ने एक लेक्चर में कृष को बहुत बेकार फिल्म बताया।
तभी से इन दोनों के बीच लड़ाई आज तक चली आ रही है। इस वजह से काफी लोग अनुराग से नाराज भी हो गए थे और राकेश की नाराजगी अभी तक ख़त्म नहीं ही।
सनी देओल (Sunny Deol) और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra)
इन दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत फिल्म ‘डर’ के दौरान हुई थी जो आज तक कायम है। इस फिल्म के लिए आदित्य ने सनी को राज़ी तो कर लिया था। परन्तु जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए थे। इसी कारण से आज तक इन दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की है। इसी के अलावा सनी आज तक यश राज के किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं जुड़े। इन सितारों के बीच की यह दुश्मनी सालो पुरानी है।
ये भी पढ़ें- इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बेटियां है इनसे भी खूबसूरत, श्रीदेवी से लेकर गोविंदा, सुनील शेट्टी की बेटी तक सभी
ये भी पढ़ें- अकेले ही खुश है TV सीरियल की ये 8 खूबसूरत अभिनेत्रियां, नहीं करेगी शादी, पूछने पर देती ये जवाब-
अब अगर बात करें बॉलीवुड के उन मशहूर अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की जिन्होंने बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमाया। लेकिन फिर एकदम से वे कहीं गायब से हो गए। फिर बॉलीवुड फिल्मों में कभी नहीं दिखें।
बॉलीवुड में कदम रखना आसान नहीं होता परन्तु यदि एक बार आप बॉलीवुड के सितारे बन जाए तो ना नाम की कमी होती है और ना ही पैसे की। लेकिन यह रुतबा भी तभी तक रहता है जब तक आपको फिल्मों में काम करने का मौका मिलता जाता है।
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकारों को देखा गया है जो शोहरत की जिंदगी जीते हुए अचानक गुम नामी में डूब जाते है। आज आपको मिलवाते है कुछ ऐसे चेहरों से जिनका अंत बड़ा ही दुखद रहा।
गीता कपूर (Geeta Kapoor)
साल 2018 में आखिरी सांसे लेती हुई नजर आई गीता कपूर। गीता कपूर वही है जो “पाकीजा” फिल्म में नजर आई थी। इन्होंने बहुत ही जल्द बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ भी दिया था। उन्होंने फैसला किया कि अब वह अपनी शादी शुदा जिंदगी और बच्चों पर ध्यान देंगी। जिसके कारण वह बड़ी ही जल्दी बॉलीवुड से बहार देखी गयी। गीता ने यह कभी नहीं सोचा था कि एक वक़्त पर आ कर लोग उनका नाम भी भूल जाएंगे।
जिस परिवार के लिए उन्होंने अपने बॉलीवुड में आगे बढ़ने के सपने को छोड़ दिया उन्होंने ही गीता को धोखा दे दिया। इनके बारे में खबर आखिरी बार 2017 में आई थी। जब किसी अभिनेता ने उनको वृद्धाश्रम में पाया था। गीता को अपने आखिरी पलो में भी अपने बचो का इंतज़ार था। परन्तु न ही कोई लोटकर आया और न ही किसी ने इनकी खबर ली।
प्रवीण बॉबी (Parveen Babi)
प्रवीण बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करते हुए आगे बढ़ रही थी। यह हमेशा अपनी निजी और कामी जिंदगी के चलते सुर्खियों में बनी रहती थी। अचानक से एक बात सामने आयी कि वह डिप्रेशन की शिकार हो गयी और उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बारे में निर्णय लिया।
प्रवीण को नहीं कोई अच्छा हमसफ़र मिल रहा था और न ही ऐसा कुछ हो रहा था जैसा वह चाहती थी जिस कारण से वह डिप्रेशन में चली गयी। इस डिप्रेशन के चलते उन्होंने अमिताभ बच्चन पर भी यह इल्जाम लगाया था कि अमिताभ उन्हें बहुत परेशान करते है और जान से मारने की धमकी भी दे चुके है। बॉबी हर शख्स से इतना डरने लगी थी एक बन्द कमरे में वह हमेशा अकेले रहती थी। अब प्रवीण हमारे बीच नहीं है।
अचला सचदेव (Achala Sachdev)
भले ही लोग अब इन्हें भूल चुके होंगे परन्तु इनकी फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आप सभी को याद होगी। इस फिल्म में अमरीश पूरी की माँ का किरदार निभाते हुई नगर आई थी।
अचला बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे छोटे-मोटे किरदार निभाते हुए कई बार नजर आ चुकी थी। यह अपने पति के साथ पुणे में रहती थी परन्तु एक वक़्त आया के उनके पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया और वह दोनों अलग हो गए।
राज किरण (Raj Kiran)
राज किरण को आपने बॉलीवुड इंडस्ट्री की काफी सारी फिल्मों में देखा होगा जिसमें से एक ‘कर्ज’ भी थी। इस फिल्म में काम करने के बाद उनको काफी शोहरत और नाम भी मिला परन्तु अचानक ही वह गायब हो गए।
कुछ समय बाद खबर मिली की वह अमेरिका के पागल खाने में भरती है। यह खबर तब आई जब ऋषि कपूर ने उन्हें अमेरिका के पागल खाने में देखा। ऋषि कपूर और राज की मुलाकात के बाद क्या हुआ यह कोई नहीं जनता।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी सूपरस्टार मोनालिसा की लाइफ स्टोरी, ऑफिस में जॉब करते हुए कैसे बनी भोजपुरी की सबसे बड़ी अदाकारा
भारत भूषण (Bharat Bhushan)
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की ये हसीन अभिनेत्रियां साल 2021 में करने वाली है शादी, कियारा आडवाणी से लेकर कटरीना तक
भारत भूषण एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता थे। मीना कुमारी के साथ इनके सम्बन्ध की खबरें भी काफी चर्चाओं में रही थी। एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें बहुत नुकसान हुआ और सभी उनका साथ छोड़ चुके थे। जिसके कारण उनको एक चपरासी की नौकरी भी करनी पड़ी थी।