27 करोड़ की साइबर ठ’गी का शिकार हुए सोनम कपूर के ससुर : अब तक 9 लोगों की गिर’फ्तारी

अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा इन दिनों अपने पारिवारिक मुद्दे के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल बताया जा रहा है कि सोनम कपूर आहूजा के ससुर हरीश आहूजा के साथ करोड़ों रुपए की ठ’गी हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक उनके ससुर हरीश की कंपनी से 27 करोड़ से ज्यादा रुपए की साइबर ठ’गी का मामला सामने आया है. यह कंपनी हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित शाही एक्सपोर्ट फैक्टर है. इस हिसाब से अनजान लोगों ने उन्हें मोटी रकम का चूना लगा दिया है.

मामले की जानकारी सामने आने के बाद पूरे मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 9 लोगों को अब तक गि’रफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली महाराष्ट्र तमिलनाडु और कर्नाटक से इन सभी को गिरफ्तार किया है. इस विषय में फरीदाबाद पुलिस उपायुक्त नितिन अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठ’गों ने हरीश आहूजा बन कर कंपनी बनाई और फर्जी सिग्नेचर के जरिए करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर लिए थे.

जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष मोगा ने एक वीडियो बनाकर खुद को शाही कंपनी का निदेशक हरीश अहूजा के तौर पर पेश किया और उसके बाद उनका एक फर्जी सिग्नेचर और आईडी भी बनवा ली. जिनका इस्तेमाल करते हुए उसने 27.6 करोड रुपए के 154 ROSCTL लाइसेंस को ब्लैक कर्व कॉरपोरेशन के नाम ट्रांसफर कराया था.

रिपोर्ट की माने तो अभी इसमें कुछ लोगों की तलाश की जानी बाकी है और यह तलाश जारी है. जैसा कि गौरतलब है सोनम के ससुर हरीश की इस कंपनी में उनके पति आनंद अहूजा ही कंपनी के डायरेक्टर है.

यह सोचने वाली बात यह है कि तमाम सुरक्षा और कानूनों के बावजूद भी आजकल कुछ भी सुरक्षात्मक नहीं रह गया है. यदि ऐसे मामलों में बढ़ोतरी होती है तो यह हमारे देश के लिए एक समस्या पैदा कर सकता है. यह लोगों के बीच आसुरक्षा को बढ़ावा देता है और ऐसे लोगों के साथ अभि’शाप है जिन्हें साइबर क्रा’इम्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.