‘रामायण के श्रीराम’ की असल जिंदगी बेटी: जो दिखने में बेहद खूबसूरत है, जानिए क्या काम करती है?

भगवान श्री राम की कहानी को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु छोटे पर्दे की मशहूर शो रामायण को लोग आज भी लोग याद करते हैं. कोरोना काल में जब इसे दोबारा टीवी पर प्रसारित किया गया तब इसकी टीआरपी कई गुना ज्यादा बढ़ गई. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि यह एक ऐसा धारावाहिक बना जिसे हमारे बड़ों के साथ ही साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर देखा.

इसमें मुख्य किरदार के तौर पर भूमिका निभाने वाले श्री राम लक्ष्मण और सीता यह किरदार तो इतने ज्यादा फेमस हो गए कि लाखों लोग इन के दीवाने हैं. इस शो की शुरुआत 1987 में हुई थी जिसके बाद इसके 78 एपिसोड दिखाएं गए थे. अब इतने लंबे वक्त के दरमियान इस में काम करने वाले सभी सितारों की जिंदगी काफी ज्यादा बदल चुकी है.

आपको बता दें कि इस धारावाहिक में श्री राम की भूमिका अभिनेता अरुण गोविल ने निभाई थी जबकि लक्ष्मण की भूमिका सुनील लहरी ने निभाई थी. सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया नजर आई थी वही रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी और बजरंगबली के किरदार में दारा सिंह नजर आए थे.

लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं मुख्य रुप से श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के परिवार के बारे में. जिन्हें इस किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है. आपको बता दें कि अरुण ने अपने अभिनय करियर में खूब काम किया है लेकिन उनकी असल पहचान केवल इसी धारावाहिक से हुई थी.

अरुण का जन्म जनवरी 1960 में मेरठ में हुआ था जिसके बाद उन्होंने इंडियन अभिनेत्री श्रीलेखा से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं जिनमें से बेटे का नाम अमल गोविल और बेटी का नाम सोनिका गोविल है. लेकिन उनके बच्चों में से किसी ने भी फिल्मों या सीरियल में काम करने की कोशिश नहीं की.

सोनिका गोविल :– अगर हम सोनिका गोविल के कैरियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टमिंस्टर की यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. उन्होंने स्वयं खुद को एक्टिंग से दूर रखा है और इसके साथ ही वह अपनी जिंदगी को काफी प्राइवेट बनाए रखती है.

बताया जाता है कि सोनिका पिछले 5 वर्षों से नौकरी कर रही है और उन्होंने अब तक कई बड़ी कंपनियों में अच्छी पोजीशन पर काम किया है. उनके पास लाखों का पैकेज है. आपको बता दें कि सोनिका ट्विटर पर काफी एक्टिव है और अक्सर ट्विटर पर अपनी एक्टिविटीज शेयर करती है.

वह कभी कबार प्रोडक्शन का काम भी करती है. बताया जाता है कि उन्होंने लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है जो दूरदर्शन चैनल के लिए कार्यक्रम बनाती है.