सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी बहुत तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलती है जिसमें सोनू सूद लोगों की मदद कर रहे है। लेकिन हम आपको सोनू सूद की ऐसी दो कहानियों के बारे में बताएँगे जो आपके दिल को छू जाएगी।
अभी कोरोना के समय में लोगों को हर तरफ से मार झेलनी पड़ रही है। बीमारी से लेकर घर में खाने-पीने और नौकरी सब तरह की दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। ऐसे में उन असहाय और मजबूर लोगों के लिए सोनू सूद हीरो बन गए है। यहाँ बात हो रही है रियल लाइफ हीरो की। रील लाइफ हीरो बनने में और रियल लाइफ में हीरो बनने में बहुत अन्तर है।
सोनू सूद आज के वास्तविक जीवन के हीरो है और सबके दिलों में राज करते है। सोनू सूद हर सम्भव लोगों की मदद कर रहे है। आज के समय में वो लोगों के लिए मसीहा बन गए है। उन्होंने अभी कोरोना के समय में हज़ारों लोगों की हर सम्भव मदद की है। उन्होंने सिर्फ कोरोना से पीड़ित लोगों की ही नहीं बल्कि हर समस्या से पीड़ित लोगों को मदद की है।
चाहे वो कोरोना की वजह से परेशान हो या किसी और बीमारी से परेशान हो या अपनी नौकरी और खाने पीने को लेकर परेशान हो सबकी मदद की है सोनू सूद ने। देश की हर जगह से आम लोग उनसे मदद की गुहार लगाते है और सोनू सूद सबकी मदद करते है।
अब हम आपको हाल ही के दो वाकयों के बारे में बताने जा रहे है जिसे देख कर आपका दिल बाग़ बाग़ हो जाएगा और ख़ुशी से आंसू निकल आएंगे-
1.) पहला वाकया ये है कि एक बेटा अपनी माँ के साथ सोनू सूद से मदद के लिए उनके घर के बाहर पहुंच गया। वह व्यक्ति अपना नाम निहाल चंद बताता है। दरअसल वह शख्स अपनी आर्थिक तंगी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था। जैसा की आप सब जानते है इस कोरोना-काल में हर किसी की नौकरी छिन गयी लोग परेशान है। वैसे ही उसके पास भी कोई नौकरी नहीं थी। वह नौकरी की गुहार लेके सोनू के पास आया था। वह सोनू सूद को बताते है कि हम दिल्ली से आये है। तब सोनू उस व्यक्ति से पूछते है तुम पहले क्या काम करते थे? क्या तुम दिल्ली में काम करना चाहोगे?
उसके बाद सोनू तुरंत अपने जानकर को कॉल लगाते है और उस से निहालचंद की नौकरी के लिए बात करते। और उनसे कहते है आप निहालचंद को नौकरी पर लगवाओ तुरंत। वो निहालचंद की एक फैक्ट्री में नौकरी लगाने के लिए हां भरते है। सोनू सूद तुरंत उसकी नौकरी लगवा देते है और उसे जॉब करने के लिए कहते है।
निहालचंद और उसकी माँ को एहसास होता कि उनके जीवन की इतनी बड़ी समस्या सोनू सूद ने एक पल में मिटा दी। ऐसे में निहालचंद और उसकी माँ भावुक हो जाते है और रोने लग जाते है। इस पर सोनू उनको कहते कि आप रो क्यों रहे हो, अब तो तुम्हारी जॉब भी लग गयी।
निहालचंद और उसकी माँ सोनू के पैरों में गिरकर धन्यवाद करना चाहते है। लेकिन सोनू उनको ऐसा करने से बिलकुल मना करते है और कहते है आप मुझसे बड़े है ऐसा नहीं करें। निहालचंद और उसकी माँ के ख़ुशी के आंसू रुक नहीं रहे थे। उनको समझ नहीं आ रहा वो सोनू का कैसे शुक्रिया अदा करें।
2.) अब दूसरा वाकया है एक बच्ची का, जो पढ़ाई में बहुत ही होनहार है। 10th क्लास में उसके 9.7 CGPA(out of 10) बने है। ये बच्ची अपना नाम निहारिका बताती है। दरसल निहारिका अपनी लिवर बीमारी से झूझ रही थी। निहारिका एक साधारण परिवार से है।
उसके परिवार में इतने पैसे नहीं है कि वो अपने लिवर का इलाज करवा सके। इसके लिए बहुत सारे पैसे लगते है। उसके परिवार ने सोनू सूद से गुहार लगाई। सोनू सूद और उनकी टीम ने इस पर काम करते हुए निहारिका का लिवर ट्रांसप्लांट करवाया। निहारिका अब बिलकुल ठीक है।
निहारिका ने सोनू सूद और उनकी टीम की शुर्किया अदा करते हुए वीडियो शेयर किया जो बहुत ही भावुक कर देने वाला है। निहारिका कहती है कि- “सोनू सर आपका बहुत बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे इतनी बड़ी बीमारी से बचा लिया। हम आपकी इस मदद को कभी नहीं भूलेंगे। आप सब लोगों की मदद कर रहे है इसके लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। आप इस दुनिया के असली हीरो है और आप एक सोने का दिल रखते है। सर, IAS ऑफिसर बनना मेरा सपना है और IAS ऑफिसर बनकर मैं भी समाज में आपकी तरह लोगों की मदद करना चाहती हूँ।”
इस पर सोनू ने जवाब में लिखा- “ये आज की सबसे शानदार खबर है। निहारिका एक योद्धा की तरह लड़ी और उसने इस बीमारी को हरा दिया। निहारिका तुम जरुर IAS ऑफिसर बनोगी। ये मेरा वादा है।”