अभिनेता धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे मशहूर दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शीर्ष पर आते हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक लगभग 300 फिल्मों में काम किया है जिनमें से कई फिल्में सुपरहिट रही हैं.
जिनकी वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक सफल फिल्मी करियर के अलावा धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर अक्सर सवालों के घेरे में गिर जाते हैं. अभिनेता धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ काफी ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार रही है. ऐसा होने के पीछे साफ तौर पर वजह उनकी दूसरी शादी है.
सन 1935 में जन्मे धर्मेंद्र 19 वर्ष की अवस्था में साल 1954 में शादी हो गई थी. बता दें कि धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी. प्रकाश कौर और धर्मेंद्र को साल 1956 में पहली संतान प्राप्त हुई जिनका नाम सनी देओल है.
जिसके बाद उन को एक बेटी विजेता देओल, बेटी अजीता देओल और चौथी संतान बॉबी देओल हुए. साल 1969 में बॉबी देओल के जन्म के बाद बॉलीवुड में धर्मेंद्र का बोलबाला बढ़ चुका था. यूं तो साल 1960 में धर्मेंद्र फिल्मों में आ चुके थे लेकिन उन्हें असल सफलता 1966 के बाद प्राप्त हुई. इस वक्त तक वह एक सफल फिल्मी करियर बना चुके थे इसके साथ ही उनकी घर गृहस्ती भी सेटल हो चुकी थी.
लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को पसंद करने लगे और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. आखिरकार अपनी पहली शादी के 26 साल बाद साल 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली. उन्होंने धर्म परिवर्तन करके शादी रचाई थी.
हेमा मालिनी को जमकर पीटना चाहते थे सनी देओल?
जाहिर है इससे उनके परिवार में और विशेष तौर से उनकी पत्नी बुरी तरह से टूट चुकी थी. जब धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की तब उनके बड़े बेटे सनी देओल लगभग 24 साल के हो चुके थे. सनी देओल से अपनी मां की हालत बर्दाश्त नहीं होती थी और वह इसका जिम्मेदार हेमा को मानते थे.
रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल अपने पिता के इस फैसले से इस कदर गुस्सा हो चुके थे कि एक बार तो उन्होंने हेमा मालिनी को चाकू मा’रने का प्रयास भी कर लिया था. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि सनी देओल हेमा मालिनी को जमकर पीटना चाहते थे.
नहीं देखा जाता था अपनी मां का दुख
इस विषय में जब सनी देओल की मां प्रकाश कौर से पूछा गया तब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सनी देओल ने हेमा को चाकू मा’रने की कोशिश की. लेकिन एक बेटे के तौर पर सनी काफी ज्यादा गुस्सा था और यह लाजमी है. सनी से उसकी मां का दुख नहीं देखा जाता था और शायद यही वजह थी कि वह अपने पिता से बुरी तरह खफा हो चुके थे.