हाल ही में कुछ ही दिनों पहले अभिनेत्री सनी लियोन के साथ ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है. हालांकि यह ठगी बड़ी होने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिर भी यह प्राइवेसी को खंडित करती है.
सामने आया है कि किसी अनजान शख्स ने ऑनलाइन सनी लियोन के पेन का इस्तेमाल करके ₹2000 का कर्ज उठाया. इसके अलावा उनके कई आवश्यक दस्तावेज भी चुरा ली है. धोखेबाजी करने वाले लोगों ने सनी लियोन के सिविल स्कोर को भी खराब किया.
हाल ही में इंडिया बुल्स के फिनटेक प्लेटफार्म पर धानी स्टॉक लिमिटेड पर लोन फ्रॉ’ड की काफी शिकायतें बढ़ रही है. कई ऐसे ग्राहक हैं जिन्होंने दावा किया है कि उनकी मर्जी के बगैर उनके अकाउंट से पैसों का लोन उठाया गया है जबकि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
सनी लियोन ने भी अपने इस ऑनलाइन फ्रॉ’ड का किस्सा ट्विटर पर शेयर किया लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया. हाल ही में पत्रकार आदित्य कालरा ने ट्विटर पर 13 फरवरी को ऐसे कई मामले सामने पेश किए हैं जब धनी ऐप के जरिए लाखों लोगों के साथ फ्रॉ’ड हुआ है.
ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों के बाद धनी एप के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है और उनके कई एजेंट्स को फोन करके कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है. कई लोगों ने दावा किया है कि उनकी जानकारी के बगैर उनके बैंक एकाउंट से पैसे उड़ा लिए गए हैं.
यह बात पैसों से ज्यादा ग्राहकों के बैंक अकाउंट की सुरक्षा की है. यदि यह सिलसिला बढ़ता है तो उन लोगों को बढ़ावा मिलेगा जो ऑनलाइन फ्रॉ’ड के माध्यम से अपनी दुकानें चलाते हैं.
किसी भी एप्लीकेशन कि यह मूलभूत जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. ऐसे में धनी एप के खिलाफ बढ़ती शिकायतें देखकर ऐसा लगता है कि यह एप्लीकेशन अपने ग्राहकों की सुरक्षा करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं रखता. क्योंकि अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जब धनी एप ने ऑनलाइन फ्रॉ’ड करने वालों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया हो.