कॉमेडियन अली असगर ने अब तक कई शोज में काम किया है. हालांकि हर बार उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया है और वह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसी कड़ी में मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया है. उन्होंने इस शो में दादी, नानी और बुआ जी जैसे किरदार निभाए हैं.
शो में अली असगर के दादी का किरदार भी लोगों ने खूब पसंद किया है. वह अपने इस किरदार में अक्सर कपिल शर्मा के साथ मीठी नोक झोंक करती हुई नजर आती है. लेकिन एक बार अली को दादी का यह रोल निभाना काफी भारी पड़ गया था और उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जो काफी असहज था.
अली ने बताया कि एक बार दादी का गेट अप उनके लिए मुसीबत साबित हो गया था. ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक बार जब वह दिल्ली की एक शादी में दादी का रोल परफॉर्म करने गए थे तब कुछ लोगों ने शरा’ब के न’शे में उनके साथ छेड़’छाड़ की थी.
अली असगर ने कहा कि मैं जब भी इस तरह के शोज में जाता हूं तो मैं एंकर को अपना नाम नहीं लेने देता. मैं कहता हूं कि वह मुझे दादी ही बुलाए. इसी वजह से जब उस शो में एंकर ने उन्हें बुलाया और वह वहां दादी के गेटअप में पहुंचे तब शरा’ब के न’शे में कुछ लोग चूर थे.
वह अली के साथ काफी और सरल तरीके से व्यवहार करने लगे थे और उनके सीने पर हाथ रख रहे थे तभी उनके हिप्स पर चुटकी काट रहे थे. उन्होंने अली पर हमला भी किया और मॉलेस्ट किया. अली ने कहा कि उस वक्त हमारी टीम में एक लड़की थी जिसने मुझे बचाया. उन्होंने कहा भाई आपको पता है कि यह आदमी है जो औरत का रोल कर रहा है ? दूसरी बात अगर आपको पता नहीं भी है तो यह एक बूढ़ी औरत है ना उसको तो छोड़ दो.