मां बनना हर महिला के लिए एक सुखद एहसास है. हर महिला उम्र के एक पड़ाव के बाद मां बनने का एहसास पाना चाहती है और दुनिया का यह रिश्ता दुनिया के टिकने की वजह भी है. फिर वह महिला चाहे समाज के किसी भी तबके से हो या किसी भी प्रोफेशन से हो.
चाहे वह कोई घरेलू कामकाजी महिला हो या कोई सरकारी कर्मचारी या फिर कोई अभिनेत्री हो. लेकिन प्रकृति की रचना भी को’तुहल भरी है और बहुत सी ऐसी महिलाएं भी हैं जिनको यह मौका नहीं मिल पाता. इसी विषय में आज हम आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो शादी के कई सालों बाद भी मां नहीं बन पायी.
1–संगीता बिजलानी
संगीता बिजलानी एक समय में बॉलीवुड की सबसे चहेती और प्रसिद्ध अदाकाराओं में से एक हुआ करती थी. एक समय में संगीता बिजलानी और सलमान खान की प्रेम कहानी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. वर्तमान में संगीता एक्टिंग से काफी दूर जा चुकी है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग तो अब भी बरकरार है.
आपको बता दें कि अभिनेत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन से 1996 में शादी की थी. तकरीबन 15 सालों तक दोनों एक दूसरे के साथ बने रहे लेकिन बावजूद इसके संगीता मां नहीं बन पाई. हालांकि इस जोड़े का साल 2010 में त’लाक हो गया था और संगीता अब भी सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही है.
2–शबाना आजमी
शबाना आजमी बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर की पत्नी है. शबाना और जावेद की शादी साल 1994 में हुई थी. आपको बता दें कि शबाना संग जावेद ने यह दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से जावेद फरहान और जोया अख्तर के पिता बन चुके थे. लेकिन शबाना और जावेद की अपनी कोई संतान नहीं है.
3–जया प्रदा
70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा ने कई नामी-गिरामी फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई थी. लेकिन जयाप्रदा का दिल श्रीकांत नहाटा पर आया जो पहले से ही शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी थे. लेकिन इसके बावजूद जया ने श्रीकांत से साल 1986 में शादी की. आज दोनों की शादी को इतना लंबा समय हो चुका है लेकिन जया मां नहीं बन पायी.
4–किरण खेर
बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी है. बता दें कि अनुपम खेर से पहले किरण खेर ने गौतम बेरी से शादी की थी और दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम सिकंदर है. लेकिन साल 1985 में अपने पहले पति को त’लाक देते हुए किरण ने अनुपम से शादी की थी. लेकिन शादी के इतने सालों बाद भी अनुपम और किरण का अपना कोई बच्चा नहीं है.
5–सायरा बानो
दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने एक जमाने में खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल साल 1966 में 22 वर्षीय सायरा बानो ने अपने से दोगुनी उम्र अर्थात 44 साल के दिलीप कुमार से शादी करने का फैसला कर लिया था. इस बात पर काफी ज्यादा वि’वाद भी हुआ लेकिन सायरा और दिलीप ने किसी की नहीं सुनी. लेकिन शादी के इतने सालों बाद भी सायरा मां कभी नहीं बन पाई.