हमेशा पर्दे पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाले और हर वक्त हंसी खुशी दिखाई पड़ने वाले बॉलीवुड सितारों की जिंदगी हमें दूर से काफी शानदार दिखाई पड़ती है. लेकिन दोस्तों बॉलीवुड सितारे हो या कोई आम आदमी हो मुश्किल किसी का पीछा नहीं छोड़ती और हर किसी के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आता है जब वह टूट कर बिखर जाता है.
ऐसे में यदि किसी के संतान या बच्चे की मौत हो जाए तो उससे बड़ा दुख क्या हो सकता है? अवश्य ही यह हर किसी के लिए काफी मुश्किल घड़ी रहती है. ऐसे में हम आज ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों को मरते हुए देखा है.
1–अनुराधा पौडवाल
सुरों की मलिका और शानदार भजन गायिका अनुराधा पौडवाल की आवाज का हर कोई दीवाना है. आज भी दिन उगते ही अनुराधा को सुनना हर कोई पसंद करता है. क्या आप जानते हैं इस कोकिल कंठी अनुराधा ने अपनी रियल जिंदगी में काफी बड़े दर्द को सहा है.
कुछ ही समय पहले अनुराधा ने अपने 35 वर्षीय बेटे आदित्य को खोया है जो पेशे से एक गायब थे. आदित्य कई फिल्मों के साथ ही साथ भजनों में भी अपना जलवा बिखेर चुके थे.लेकिन बेहद कम अवस्था में किडनी फैलियर के चलते उनकी मौत हो गई.
2–आशा भोसले
सुरों की मलिका आशा भोसले भी अपनी निजी जिंदगी में काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरी है. आशा भोसले ने शादियां की है.पहली शादी से उन्हें बच्चें हुए जिनमें से दो बेटे और एक बेटी थी. उनके सबसे बड़े बेटे का नाम हेमंत था वही बेटी का नाम वर्षा. आपको बता दें कि आशा भोंसले की बेटी वर्षा ने साल 2012 में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं हेमंत का साल 2015 में कैंसर के चलते निधन हो गया.
3–जगजीत सिंह
गजल गायक जगजीत सिंह भी इस दर्द को झेल चुके हैं. दरअसल उनके बेटे विवेक की मात्र 20 वर्ष की अवस्था में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जिसके बाद जगजीत सिंह और उनकी पत्नी चित्रा लंबे समय के लिए सदमे में जा चुके थे. जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा भी एक बेहतरीन गायिका थीं लेकिन उन्होंने अपने बेटे की मौत के बाद गायिकी को सदा के लिए अलविदा कह दिया.
4–गोविंदा
सबको हंसाने वाले सुपरस्टार गोविंदा दिखने में बेहद हंसमुख है. एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा काफी ज्यादा तनाव में जा चुके थे. दरअसल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता को अपना पहला बच्चा एक बेटी के रूप में हुआ था लेकिन 4 महीने बाद अचानक ही इस बेटी का निधन हो गया था. गोविंदा बताते हैं कि इसके बाद उन्हें काफी ज्यादा बुरा लगने लगा था.