बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में पर्दे पर नजर आई थी. जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और आज भी इसे बखूबी पसंद किया जाता है. फिल्म आमिर खान के करियर में भी एक अच्छा टर्निंग प्वाइंट बनकर आई और इसके बाद आमिर खान की बॉलीवुड में शख्सियत ही बदल गई.
लेकिन आमिर खान के अलावा जो किरदार इस फिल्म में जान दे गया वह था फिल्म में नजर आने वाले छोटे से बच्चे का. असलियत में फिल्म की जान इसके इर्द-गिर्द ही घूमती है और वही इस फिल्म की सफलता का कारण भी बना.
दरअसल हम बात करने जा रहे हैं फिल्म में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले उस समय के 10 वर्षीय दर्शील सफारी के बारे में. जिन्होंने फिल्म में एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया था जो लर्निंग डिसऑर्डर से जूझ रहा था.
आपको बता दें कि दर्शील ने उस वक्त ईशान अवस्थी का किरदार निभाया था. एक छोटे से बच्चे दर्शील के लिए यह किरदार इतना आसान नहीं था क्योंकि एक सामान्य से हटकर उन्हें एक ऐसी शख्सियत को अपने अंदर डालना था जो वह नहीं थे.
आमिर खान के लिए भी यह फिल्म कुछ खास आसान नहीं थी. ऐसे में दोनों ही कलाकारों की कलाकारी को खूब प्यार दिया गया. लेकिन इतनी कम अवस्था में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी दर्शील को बाद में कुछ कम ही फिल्मों में देखा गया.
ऐसा भी कहा जा सकता है कि उन्हें नहीं के बराबर देखा गया. लेकिन हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान दर्शील ने बताया है कि उनके पिता आज भी आमिर खान के टच में है और कई प्रोजेक्ट के दौरान आमिर खान ने उनकी मदद भी की है.
करना चाहते हैं सारा और जानवी संग काम
दर्शील ने बताया कि वह भी फिल्मों में आगे काम करने की इच्छा रखते हैं. साथ ही वह सारा अली खान और जानवी कपूर जैसी हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल उनके पास कुछ खास ऑप्शन नहीं है लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में उन्हें भी मौका दिया जाएगा.