यह है मशहूर विलेन डैनी की खूबसूरत वाइफ : जिनके सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस भी फेल

बॉलीवुड में लगभग 40 साल से अपनी बेहतरीन कलाकारी का जलवा बिखेरने वाले डैनी डेन्जोंगपा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने बेहद कम फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई बावजूद इसके वह मुख्य रूप से विलेन के किरदार के लिए फेमस हुए.

फिल्मों में को स्टार की भूमिका निभाने के बावजूद भी डैनी ने हमेशा फिल्म को सफलता दिलाई है और कहीं ना कहीं उनकी वजह से ही फिल्म को सफलता भी प्राप्त हुई.बात करें डैनी के जीवन परिचय की तो उनका जन्म 1948 में गंगतोक में हुआ था. इसके बाद उन्होंने साल 1971 में फिल्म मेरे अपने से डेब्यू किया था लेकिन मुख्य सफलता उन्हें 1973 की फिल्म धुंड से मिली थी.

इस फिल्म के बाद जैसे उन्होंने चारों तरफ अपनी कलाकारी का जलवा बिखेर दिया था और वह हर किसी के जेहन में एक बेहतर अभिनेता के रूप में उभर कर आए. बताया तो यहां तक जाता है कि फिल्म शोले में भी गब्बर सिंह की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने के लिए पहले रमेश सिप्पी ने उनसे ही संपर्क किया था लेकिन व्यस्त होने के कारण वह गब्बर की भूमिका नहीं निभा पाए.

को स्टार रहने के बावजूद भी उन्होंने अब तक एक मुख्य मुकाम हासिल किया है और कुल 190 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर में सिंगर और फिल्म डायरेक्टर की भांति भी काम किया है. बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डैनी डेन्जोंगपा ने सिक्किम की रानी से शादी की है जो खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती है. बॉलीवुड के इतिहास में भी पहली बार ही रहा होगा जब किसी एक्टर ने एक रानी से शादी रचाई हो. जानकारी के लिए बता दें कि डैनी ने साल 1990 में गावा डेन्जोंगपा शादी की थी जो अब तक खुशनुमा बरकरार है और दोनों के दो बच्चे हैं.

कैसे हुई दोनों की शादी ?

डैनी अपनी बेहतरीन कलाकारी के कारण फेमस तो थे ही और दूसरी ओर उनके घरवाले उनका घर बसाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन डैनी किसी भी अनजान लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे. डैनी की मां को इस बात की उत्सुकता थी और इसी कड़ी में उनकी मुलाकात एक राजघराने की लड़की गावा से हुई. जिसके बाद इस खूबसूरत राजकुमारी को डैनी की मां अपनी बहू बनाना चाहती थी. यह प्रस्ताव उन्होंने अपने बेटे डैनी के सामने रखा.

लेकिन जैसा कि डैनी किसी अनजान लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने गावा के सामने कुछ महीने डेटिंग का फैसला रख दिया. बात को गावा ने स्वीकार किया और दोनों ने कई महीनों तक एक दूसरे को जाना और परखा. जिसके पश्चात 1990 में दोनों ने एक पारंपरिक सिक्किम शैली में शादी की और आज उनके दो बच्चे रिनजिंग और बेटी पेमा है.

कौनसे शाही परिवार से संबंध रखती है गावा?

जानकारी के लिए बता दें कि डैनी की पत्नी गावा एक शाही परिवार से संबंध रखती है जो सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कुछ हिस्सों पर शासन किया करता था. गावा वहां के प्रसिद्ध चोग्लाय वंश की अंतिम उत्तराधिकारी थी.