विद्या बालन से कहीं ज्यादा खूबसूरत है उनकी बहन: नजर आ चुकी है बॉलीवुड की इस फिल्म में

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन लंबे समय से बॉलीवुड में अपने बेहतरीन फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही है. बॉलीवुड की जीरो फिगर की कैटेगरी से बाहर रहने वाली विद्या बालन अक्सर शानदार फिल्मों में नजर आती है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने एक शानदार बॉलीवुड करियर बना लिया है. लेकिन आपको बता दें कि विद्या बालन के परिवार के कई सदस्य हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है. ऐसे में हम आज विद्या बालन की कजिन सिस्टर प्रियामणि के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो कई मायनों में विद्या बालन को भी टक्कर देती है.

आपको बता दें कि प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियामणि विद्या बालन की कजिन सिस्टर है जो दिखने में काफी खूबसूरत और बेहद शानदार अभिनेत्री है. बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि प्रियामणि ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘रावण’ से की थी जिसमें वह अभिषेक बच्चन की बहन का रोल निभा रही थी.

इसके साथ ही प्रियामणि का एक शानदार मॉडलिंग करियर भी रहा है. लेकिन अब वह हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ सिनेमा में एक्टिव है और साउथ की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है. आपको बता दें कि प्रियामणि हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में नजर आती है.

ऐसा भी कह सकते हैं कि प्रियामणि का हिंदी फिल्मों से तिनका भर नाता है बाकी वह साउथ सिनेमा में ही शानदार पहचान रखती है. वह कई साउथ फिल्मों में लीड रोल के तौर पर नजर आ चुकी है इसके अलावा वह को स्टार के तौर पर भी कई फिल्मों में अपनी भूमिका अदा कर चुकी है.

आपको बता दें कि अपनी एक्टिंग के बदौलत प्रियामणि ने तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड जीता है इसके अलावा उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड भी जीता है. प्रियामणि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और सोशल मीडिया पर उनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए प्रियामणि अक्सर शानदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती है.